देहरादून- चारधाम यात्रा में उमड़ रहा आस्था का सैलाब , 50 दिन में पहुंचे लगभग 30 लाख यात्री, पिछले साल 68 दिनों में पहुंचे थे 30 लाख श्रद्धालु, CM का अधिकारियों को आदेश, श्रद्धालुओं को न हो परेशानी, 10 मई को दर्शन के लिए खुले थे कपाट.
सीतापुर – तमाम जतन लगाने के बाद भी कम दे रहे राशन ,कोटेदार ने राशन देने के लिए निकाल रहे नए तरीके,इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर तौल दिया वजन का बांट,तौल के बाद ग्राहक को दिया गया कम राशन,इस नए उपाय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,मछरेहटा के सडिला के राशन वितरण केन्द्र का मामला.
सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा*, “मेरे लिए ये अत्यंत गर्व और सम्मान का अवसर है कि मुझे भारतीय थलसेना का नेतृत्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। भारतीय सेना के गौरवशाली परंपरा हमारे सैनिकों के बलिदान और योगदान की बुनियाद पर आधारित है। इस पर मैं उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति दी है…आज भारतीय थलसेना आधुनिकीकरण के पद पर अग्रसर है। इस दिशा में आत्मनिर्भरता को पूर्णता हासिल करने के लिए भारत सेना हमेशा तैयार है… मैं देश और भारतीय नागरिकों को विश्वास दिलाता हूं कि भारतीय सेना हर चुनौती का सामना के लिए पूर्णता तैयार है।”
3 नए आपराधिक कानूनों पर भारत सर्वोच्च न्यायालय की वरिष्ठ वकील गीता लूथरा ने कहा,* “मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट के इतने सारे फैसलों का सारांश इन नए कानूनों में डाल दिया गया है… आलोचना थी कि हमारे सिस्टम में देरी हो रही है… इसलिए इसे हल करने के लिए एक समाधान की आवश्यकता थी… उन्होंने कहा है कि अब 30 दिन के अंदर फैसला आना चाहिए।”
