डाक्टर्स डे पर किया चिकित्सकों का सम्मान रिपोर्ट अनिल मौर्य8318270566

डाक्टर्स डे पर किया चिकित्सकों का सम्मान
झाँसी।कहते हैं कि डॉक्टर धरती पर भगवान का रूप होते हैं। वो डॉक्टर ही हैं, जो इंसान को मौत के मुंह से निकालकर नया जीवनदान देने का हर संभव प्रयास करते हैं। इसी कड़ी में डॉक्टर्स के इसी योगदान के प्रति आभार जताने और उन्हें सम्मान देने के उद्देश्य से देश में हर साल 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। इसी के चलते जेसी आई गूँज के तत्वावधान में सोमवार 1 जुलाई को महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स डे मनाया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा.नरेंद्र सिंह सेंगर के साथ डा.मयंक कुमार सिंह उप प्रधानाचार्य, प्रोफेसर नूतन अग्रवाल (डीन), प्रोफेसर सुधीर कुमार (डी. डी.ओ), डॉ सुनीता राठौर (एस.आई.सी), डॉ सचिन माथुर (सी. एम. एस), डॉ ओम शंकर चौरसिया (डिपार्टमेंट ऑफ पीडियाट्रिक्स) को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में आंतिया तालाब पर स्थित आयुष्मान हास्पिटल की डॉ संध्या कुशवाहा और डॉ देवेन्द्र कुशवाहा को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम गूँज की संस्थापक अध्यक्ष रेखा राठौर और अध्यक्ष गरिमा अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में रिया पटेल, अपूर्व अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, दीपाली दीप अग्रवाल, दीपाली नितिन अग्रवाल, रचना तिवारी, रेणू त्रिवेदी,ममता यादव, स्वाति मोदी आदि उपस्थित रहीं।अंत में सचिव निशु जैन ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *