जिस प्रकार पत्ते बड़ाते हैं वृक्ष की शोभा, उसी तरह संगठन में सदस्यों का योगदान अहम- डॉ० संदीप रिपोर्ट:अनिल मौर्य

झाँसी। संघर्ष सेवा समिति 15 वर्षों से जनपद और आसपास के क्षेत्रों में समाज सेवा का कार्य कर रही है संगठन की असली ताकत इसके पदाधिकारी और सदस्य गण हैं। सभी सदस्यों और पदाधिकारी में आपसी मेलजोल बनाए रखने के लिए समय-समय पर समिति कार्यालय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। सभी सदस्यों के विशेष दिनों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। इसी क्रम में संघर्ष सेवा समिति की सक्रिय सदस्य भूपेंद्र यादव के जन्मदिवस पर संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर सर्वप्रथम तिलक व माल्यार्पण कर भूपेंद्र यादव को जन्म दिवस की बधाइयां दी गई तत्पश्चात केक काटकर खुशियां मनायी अंय सदस्यों ने भी भूपेंद्र यादव को जन्म दिवस एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने कहा जिस प्रकार वृक्ष की शोभा उसके पत्तों से होती है उसी प्रकार किसी संगठन की शोभा उसके सदस्यों द्वारा किए गए कार्यों से होती है। यदि आप किसी संगठन को आगे बढ़ना चाहते हैं तो सबसे जरूरी है संगठन के सदस्यों की भावनाओं को समझना। इस हेतु हम समय-समय पर संगठन के सदस्यों के विशेष दिनों पर कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं आज छोटे भाई भूपेंद्र यादव का जन्मदिवस है। भूपेंद्र संगठन को मजबूत करने में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं वह अब तक सैकड़ो लोगों को संघर्ष सेवा समिति में सम्मिलित कर चुके हैं। मैं भूपेंद्र को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि आगे भी भूपेंद्र यादव सन्मार्ग पर चलते हुए संगठन को मजबूत करने का कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर नवाजिस रॉइन, भईया चौबे, सौरभ गुप्ता, आशीष गुप्ता, राजेंद्र वर्मा, दीपक त्रिपाठी, जयदेव अड़जरिया, रवि पाल यादव, राकेश त्रिवेदी, हरगोविंद सिंह, चंदन पाल, राजीव कुमार, अशोक कुमार प्रदेश सचिव निषाद पार्टी, अनिल कुमार तिवारी, बसंत गुप्ता, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, राजू सेन, राकेश अहिरवार, सुशांत गेड़ा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *