*ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया-*
पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम ने फिर चलाई तबादला एक्सप्रेस।
जनहित के औचित्य को समझते हुये जनपद में किया बड़ा फेरबदल।
एक सप्ताह के अंदर ही पुलिस अधीक्षक औरैया चारु निगम ने फिर किया बड़ा फेरबदल।
10 उपनिरीक्षक व 60 सिपाहियों का कार्य क्षेत्र बदला।
उपनिरीक्षकों, आरक्षियों, मुख्य आरक्षियों महिला आरक्षियों, महिला मुख्य आरक्षियों का कार्य क्षेत्र बदला।
उपनिरीक्षक पूजा सिंह राठौर को थाना कुदरकोट से हटाकर चौकी प्रभारी ककोर की दी जिम्मेदारी।
उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह को चौकी प्रभारी कंचौसी से हटाकर थाना कुदरकोट भेजा।
उपनिरीक्षक शशिधर त्रिपाठी को चौकी प्रभारी ककोर से हटाकर चौकी प्रभारी कंचौसी की दी जिम्मेदारी।
माना जा रहा है कि जनपद में कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए फिर किया गया बड़ा फेरबदल।