*अरविंद केजरीवाल की फिर बढ़ी मुसीबत, ED की चार्जशीट पर कोर्ट ने लिया संज्ञान, मिल गया यह आदेश अदालत ने अरविंद केजरीवाल के लिए 12 जुलाई को पेशी के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया.*
दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फिर मुसीबत बढ़ने वाली है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर सप्लीमेंटरी चार्जशीट पर संज्ञान लिया. इस मामले में 12 जुलाई को सुनवाई होगी.
दरअसल, ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब घोटाला केस में 7वीं सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है. इसमें ईडी ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को शराब नीति मामले की जांच में आरोपी बनाया है.
राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लिया. अदालत ने अरविंद केजरीवाल के लिए 12 जुलाई को पेशी के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया.