श्रावस्ती- तालाब में नहाने के दौरान दो युवतियां डूबी, धान की रोपाई करने घर से निकली थी लड़कियां , पैर फिसलने से गहरे तालाब में डूब गई युवतियां, गोताताखोरों ने एक युवती को मृत अवस्था में निकाला, दूसरी युवती की तलाश में घंटों से जुटे हैं गोताखोर, राप्ती नदी किनारे खेत में धान रोपाई करने जा रही थीं, भिनगा थाना क्षेत्र के सेहनिया गांव का मामला.
कुशीनगर में बेटे ने पिता की हत्या की, बेटे ने पिता को मौत के घाट उतारा, आपसी कहासुनी के बाद बेटे ने हत्या की, ठेला बनवाने को लेकर पिता-बेटे में हुई थी कहासुनी, पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के धौरहरा का मामला.
मेरठ- किसान के घर में 20 लाख की चोरी, खेत बचेने पर मिले थे 20 लख रुपये, अलमारी का ताला तोड़कर नगदी ले गए बदमाश, पुलिस फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, सरधना के सलावा गांव का मामला.