परिषदीय शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया , रिपोर्ट:8318270566 अनिल मौर्य

*दिनाँक 10 जुलाई 2024 को संयुक्त शिक्षक मोर्चा के बैनर तले परिषदीय शिक्षकों ने माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन श्रीमान जिलाधिकारी झाँसी को सौंपा जिसमें अव्यवहारिक ऑनलाइन उपस्थिति को शिक्षकों की मूलभूत समस्याओं के समाधान होने तक स्थगित किए जाने की माँग की।*
*वक्ताओं ने शिक्षकों को हाफ सीएल, 31 उपार्जित अवकाश, प्रतिकार अवकाश प्रदान किए जाने की माँग की*
*संगठन प्रमुखों ने शिक्षकों को संबोधित करते हुये एक मंच पर साथ आने एवं मनमाने आदेश के आगे ना झुकने की अपील की*
*शिक्षकों ने ग्रामीण इलाक़ों में बिजली, नेटवर्क समस्या एवं टैबलेट की सुरक्षा पर शिक्षकों पर कार्यवाही की संभावना पर चिंता व्यक्त की*
*शिक्षकों ने कहा कि हम ऑनलाइन उपस्थिति के विरोधी नहीं है लेकिन जबरन यह हम पर थोपा ना जाये, हमे गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त किया जाए, समय पर विद्यालय में किताबें, पदोन्नति, जनपद के अंदर स्थानांतरण की जायज माँग पूरी की जाये*
*शिक्षकों को सामूहिक बीमा सुविधा, कैशलेस चिकित्सा एवं राज्य कर्मचारियों का दर्जा प्रदान किया जाये*
*शिक्षकों के भविष्य निधि खाते को ऑनलाइन किया जाये, अवकाश के दिनों में कार्य के एवज में प्रतिकार अवकाश प्रदान किया जाये।*
*शिक्षक मानव संपदा के सर्वर की तरह उपस्थिति के सर्वर के ठप्प हो पाने कार्य करने के वावजूद दंडित होने की संभावना से शिक्षक बेहद व्यथित दिखे*
*शिक्षक को विद्यालय में आवश्यक कार्य हेतु एक लिपिक एवं चपरासी प्रदान किया जाये*
*अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे अनुदेशकों को योग्यतानुसार नियमितकरण किया जाये*
*अत्यधिक मोबाइल एप्प पर लगातार कार्य करने से शिक्षकों के प्रति ग्रामीणजन में मोबाइल चलते रहने की छवि बनते जाने से राष्ट्रनिर्माता शिक्षक परेशान दिखा*
*संयुक्त शिक्षक मोर्चा ने शिक्षक पर अविश्वास ना करने एवं शिक्षकों को मानसिक तनाव मुक्त कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का माहौल दिये जाने की अपील की, साथ ही अवगत कराया कि बेसिक शिक्षक शासन की मंशानुसार विद्यालयों को निपुण बनाने में पूरे मनोयोग से लगा हुआ है, निपुण लक्ष्य की प्राप्ति में शिक्षकों का महतपूर्ण योगदान है, हम हमारी जायज माँगों के पूरे होने तक ऑनलाइन उपस्थिति का बहिष्कार करते है, माँगे ना माने जाने पर विरोध और प्रबल किया जायेगा*
*संयुक्त शिक्षक मोर्चा के तहत पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सुनील पाण्डेय, महामंत्री राकेश गुबरेले, उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया, महामंत्री पंकज तिवारी, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) जिलाध्यक्ष अंकित बाबू राय, महामंत्री प्रशांत बाजपेई, महिला शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष प्रतिमा कुशवाह, मंत्री दीपा यादव, बेसिक शिक्षक वेलफेयर जिलाध्यक्ष रसकेन्द्र गौतम, मंत्री महेश साहू, विशिष्ट बीटीसी जिलाध्यक्ष अचल सिंह चिरार, मंत्री सौरभ शर्मा, अंतर्जनपदीय मण्डल अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय, मंत्री विजय आनंद, एससी एसटी बेसिक टीचर्स जिलाध्यक्ष शशिकांत सहाय, मंत्री अमित वर्मा, टीचर्स सेल्फ केयर टीम संयोजक कुलदीप यादव, जिला प्रवक्ता रूपम शर्मा, यूपीपीएससी 1160 जिला कोषाध्यक्ष अभिषेक खरे, यूटा जिला उपाध्यक्ष रोहित सोनी, धीरेन्द्र परिहार, मो.खालिद, आसिफ खान, प्रवीण खरे, एससी/एसटी प्रदेशाध्यक्ष दिनेश विद्रोही, प्रवक्ता दीपक कुमार, यूपीपीएससी ब्लॉक बबीना अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा, मंत्री प्रदीप चौरसिया, संरक्षक मनोज सोनी, पूनम पुरोहित, ज्योत्सना विश्वकर्मा, अनुपमा रावत, अनुपमा अग्रवाल, निर्दोष पुरोहित, अजहर अली, रामकिशोर यादव, रमन खरे, धर्मवीर, अमित स्वर्णकार, मोनिका श्रीवास्तव, शमा खान, श्वेता गुप्ता, वंदना चतुर्वेदी, वीरेन्द्र बगैरिया, राघवेन्द्र मिश्रा, अतुल दीक्षित, विनीता मिश्रा, शंभुदयाल शाक्य, प्रभात मोदी, सुनील गुप्ता, पवन सोनी, हिमांशु अवस्थी, राजीव पाठक, विपिन त्रिपाठी, मिथुन, रोहित निरंजन, नीरज सहित अनेक संख्या में शिक्षक-शिक्षकाएँ उपस्थित रहीं*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *