लखनऊ
फिरोजाबाद में जमीन घोटाला करने वाला एसडीएम निलंबित
फिरोजाबाद के एसडीएम विवेक राजपूत को सरकार ने निलंबित किया
नायब तहसीलदार नवीन कुमार, कानूनगो मुकेश सिंह भी निंलबित
लेखपाल अभिलाष सिंह और पेशकार प्रमोद शाक्य भी निलंबित
सिरसागंज तहसील में अवैध तरीके से जमीन हड़पने पर कार्रवाई
एसडीएम और अफसरों ने गरीबों की जमीन लिखवा ली थी
निलंबित पांचों अफसरों की सतर्कता जांच भी होगी
मुख्यमंत्री ने आय से अधिक संपत्ति की जांच के आदेश भी दिये
एसडीएम समेत 5 अफसरों पर एफआईआर भी होगी