( उत्तराखंड) “ऋषिकेश:मुनिकी रेती में राम झूला पुल के पास एक बार फिर से आवारा सांडों का कहर देखने को मिला. जहां दो सांड आपस में लड़ते हुए एक दुकान में घुस गए. जिसके चलते दुकान में काम करने वाली दो युवतियां अंदर ही फंस गईं. सांड आपस में लड़ते रहे, जिसकी चपेट में दोनों युवतियां आ गई. इस दौरान सांड ने उन्हें कुचल दिया. गनीमत रही कि दोनों की जान बाल-बाल बच गई.दरअसल, मुनिकी रेती में दो सांडों का आतंक देखने को मिला. आतंक भी ऐसा कि सांडों की लड़ाई में दुकान में काम कर रही दो युवतियों की जान आफत में आ गई. गनीमत रही की दुकान में रखें काफी सारे लेडीज पर्स और बैग युवतियों के ऊपर गिर गए. जिससे दोनों युवतियां सांडों के पैरों तले कुचलने से ज्यादा चोटें नहीं आई. वहीं, इस दौरान दुकानदार ने किसी तरह हिम्मत दिखाई और सामान के ऊपर चढ़कर आवारा सांडों को डंडे से मारकर बाहर भगाया. इसके बाद लेडीज पर्स और बैग के नीचे दबी युवतियां उठकर दुकान से बाहर भागीं.”_
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा