अच्छे काम करने वाले के साथ हमेशा खड़ा हूं : डॉ संदीप

डॉ संदीप के मुख्य आतिथ्य में हुसैनी एकता कमेटी द्वारा लंगर का आयोजन

झांसी। हुसैनी एकता कमेटी के तत्वाधान में में बकरा मंडी में लंगर का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ संदीप सरावगी शामिल हुए, इस दौरान कमेटी ने डॉ संदीप को पगड़ी पहना कर उनका सम्मान किया। इस मौके पर डॉ संदीप ने कहा कि झांसी पूरे देश में अपने आप ऐसा शहर है, जिसने वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के समय से हिंदू मुस्लिम एकता वो आज भी कायम है। जिसमे आज भी मुसलमानों का ताजिया और हिंदुओं की होली शहर कोतवाल के द्वारा रखी जाएगी। वास्तविकता में वो झांसी और बुंदेखंड की धरती है, भविष्य में हमारे देश को आगे ले जाने का काम करते है। हमारे परिवार का साथ देते है, जो अच्छे लोग है, इनके जीवन में किसी भी तरह की समस्या आती है। इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रखूंगा। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष सादिक हुसैन सुबेले, शेख हसनी नक्काल,
सम्मा सुबैले, मुनब्बार सुबेले, मुस्तकीम सुबेल, तोहिब हुसैन, मुहम्मद अली, बलबीर चौधरी लाले आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *