देवरिया ज़िले की जिलाधिकारी IAS दिव्या मित्तल का परिवार एक रोड एक्सीडेंट में बाल बाल बच गया है लखनऊ से देवरिया जा रही IAS दिव्या मित्तल की निजी कार एक दूसरी कार से टकरा गयी कार में कलेक्टर की फैमली थी हादसे में DM की कार के सभी चारों AirBag Open हो गये थे वही दूसरी कार में कुछ लोगों को चोट आयी है जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है ।
घटना अयोध्या हाइवे के रामसनेहीघाट के थाना दिलोना मोड़ के कट के पास हुई है IAS दिव्या मित्तल जहाँ भी DM रही है वहाँ वह गरीबों की सबसे ज़्यादा मदद करती उनकी फरियादों को सुनती उसे अमली जामा पहनती है जिसकी वजह है आज उनके चाहने वालो की तादात और गरीबों की दुआएं हमेशा उनके साथ रहती थी.