विश्वभर में एयरलाइंस के सर्वर में खराबी,
माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई समस्या
कई कंपनियों के विमान नहीं भर पा रहे उड़ान
कई एयरपोर्ट पर अफरा तफरी का माहौल
माइक्रोसॉफ्ट में शुक्रवार सुबह करीब 12 बजे कोई तकनीकी गड़बड़ी आ गयी गई है ,जिसकी वजह से अचानक कंप्यूटर और लैपटॉप रीस्टार्ट हो रहे है
भारत में विमान के ऑनलाइन टिकट नहीं हो पा रहे,टर्किश एयरलाइन की सभी विमान सेवाएं प्रभावित हैं,ब्रिटेन में SKY न्यूज का लाइव प्रसारण भी प्रभावित,दुनियाभर में विमान के टेकऑफ और लैंडिंग में परेशानी