झाँसी। गवर्नर रोटरी के गौरवशाली कार्यक्रम आरोग्यम के अंतर्गत शनिवार 20 जुलाई को रोटरी क्लब आफ झाँसी सिटी द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुस्तरा में बच्चों का स्वास्थ परीक्षण हेतु निशुल्क शिविर लगाया गया। शिविर में प्रातः 10-30 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया है, जिसमें विद्यालय के दो सौ बच्चों का स्वास्थ्य परखा।बच्चों को डि वार्मिंग की दवा तथा विटामिन ए की खुराक दी गयी, बच्चों के दांत, नेत्र, व हेमोग्लोविन की जांच मेडिकल कॉलेज झांसी के चिकितसकों की टीम ने की।
परियोजना के अध्यक्ष डा ओम शंकर चौरसिया ( विभागाध्यक्ष, बाल रोग, मेडिकल कॉलेज, झांसी ) के निर्देशन में यह शिविर आयोजित किया गया
शिविर में डा. रजत मिसुरिया,डा. पारुल,डा. तनुजा,डा. सागरिका, डा. अमित सिंह, डा. आकांक्षा का विशेष योगदान रहा।
इस मौके पर ललित जैन,प्रमोद जैन, महेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण सिजरिया, दिनेश सिंघल आदि की विशेष उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष आशीष अग्रवाल एवं आभार सचिव राजीव रंजन ने किया।