रोटरी क्लब आफ झाँसी सिटी ने मनाया 40 वां स्थापना दिवस
-अध्यक्ष आशीष अग्रवाल एवं सचिव राजीव रंजन ने किया दायित्व ग्रहण
झाँसी। समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रोटरी क्लब आफ झाँसी सिटी(3110) का 40वां स्थापना दिवस समारोह स्थानीय एक होटल में मंडलाध्यक्ष नीरव निमेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ तदुपरांत अतिथियों ने पाल हेरिस के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया। इससे पूर्व विनोद लिखधारी ने कालर साजेंट पहनाया। सत्र 23-24 के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने स्वागत उदबोधन दिया।सत्र 23 -24.के सचिव प्रमोद जैन ने क्लब की गतिविधियों की संक्षिप्त आख्या प्रस्तुत की,तदुपरांत सत्र 24-25 के चयनित अध्यक्ष आशीष अग्रवाल एवं सचिव राजीव रंजन का अधिष्ठापन कराया गया। स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष नीरव निमेश अग्रवाल ने क्लब द्वारा किये जा रहे समाज सेवा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए रक्तदान शिविरों के अधिक अधिक से आयोजन कराने हेतु प्रेरित किया। आपने कहा कि वर्तमान में लोगों में सर्वाइकल कैंसर के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं, अतः इस दिशा में क्लब को ज्यादा काम करने की जरुरत है। आपने कहा कि तकनीकी समझ, काम करने का तरीका और जोश के साथ कोई भी काम किया जाये तो सफलता हर हाल में मिलेगी।असिस्टेंट गवर्नर पी के भटनागर ने कहा कि रोटरी क्लब मानव जाति की सेवा करने एक सामूहिक संठन है, नये लोगों को संगठन से जोडने की दिशा में काम करने की जरुरत पर बल देते हुए आपने कहा कि सभी को जिम्मेदारी दी जाये जिससे वह क्लब से जुडाव महसूस करें।
अधिष्ठापन के बाद अध्यक्ष ने अपनी टीम का प्रस्तुतिकरण किया, कालर पिन बदले गये, नवीन सदस्यों के परिचय कराने के साथ ही बीते सत्र में बेहतर सेवा एवं सहयोग करने वाले पदाधिकारियों ललित जैन,महेश अग्रवाल रेमण्ड, लक्षमीनारायण सिजरिया, संतोष सूरी, ओम प्रकाश अग्रवाल बाबा, परविंदर खरे, रमेशजी, रामेश्वर राय, सुनील नायक, प्रदीप साहू, विनोद लिखधारी,विक्रम जैन, प्रकाश,, मोहन, महेंद्र सहगल,विजय, अतुल दुबे, दिनेश सिंघल, राजीव रंजन, डी डी यादव, जगदीश बजाज, संजू मोदी व संजय महाजन को सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब में शामिल हुये नवीन सदस्यों सोजय महाजन, सुनील कोहली, सुभाष अग्रवाल, एलं विकास राय का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्लब के संस्थापक सचिव ललित जैन ने किया। अंत में सचिव राजीव रंजन ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डा.सी बी राय, डा.ए.के .सांवल, डा.आर. आर.बादल एवं बुंदेलखण्ड प्रेस वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शीतल तिवारी विशेष रुप से मौजूद रहे।