New Delhi…
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट.
वायनाड के मेप्पडी में भूस्खलन से व्यथित हूं.
मेरी संवेदना उन शोक संतप्त परिवारों के प्रति है.
फंसे हुए लोगों को जल्द सुरक्षित निकाल लिया जाएगा.
मैंने केरल के मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर से बात की.
मुझे आश्वासन दिया की बचाव अभियान चल रहा है.
हर संभव सहायता के लिए केंद्रीय मंत्रियों से बात करूंगा.
हर संभव सहायता प्रदान करने का अनुरोध करूंगा…
*ADR का दावा -*
*लोकसभा की 538 सीटों पर डाले गए, गिने गए वोटों में अंतर*
■ New Delhi…
‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (ADR) ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में 538 निर्वाचन क्षेत्रों में डाले गए मतों और गिने गए मतों की संख्या में अंतर है.
एडीआर के संस्थापक जगदीप छोकर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक 362 संसदीय क्षेत्रों में डाले गए मतो की तुलना में कुल 5,54,598 वोट कम गिने गए जबकि 176 संसदीय क्षेत्रों में डाले गए वोटों की तुलना में कुल 35,093 मत अधिक गिने गए.
हालांकि, एडीआर ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया कि मतों में इस अंतर की वजह से कितनी सीटों पर परिणाम में हेर फेर किया गया है…