Headlines

रक्षाबंधन की खरीदारी हेतु ‘श्रृंगार – दा वीमेन लग्ज़री हब’ का हुआ उद्घाटन रिपोर्ट:अनिल मौर्य

रक्षाबंधन की खरीदारी हेतु ‘श्रृंगार – दा वीमेन लग्ज़री हब’ का हुआ उद्घाटन

झाँसी। संघर्ष महिला संगठन की उपाध्यक्ष एवं पहनावा बुटीक की संचालिका सोनियाजीत सिंह द्वारा आयोजित श्रृंगार “दा वीमेन लग्ज़री हब” बाजार का उद्घाटन आज होटल रीजेंटा पैलेस में किया गया। इस बाजार रक्षाबंधन से संबंधित खरीददारी हेतु 40 दुकानें लगाई गई हैं जिसमें कपड़े, फुटवियर, ज्वेलरी, घर की साज सज्जा, भगवान के श्रृंगार व वस्त्र, बेड शीट आदि की दुकानें सम्मिलित हैं। राखी बाजार के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में अदिति शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनीता भदोरिया, अनुभा श्रीवास्तव, डॉ० नीति शास्त्री एवं समाजसेविका सपना सरावगी उपस्थित रहीं। अतिथियों द्वारा रिबन काटकर बाजार का उद्घाटन किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उद्घाटन दिवस पर खरीददारों में काफी उत्साह दिखाई दिया लोगों ने बाजार से जमकर खरीदारी की एवं आयोजक सोनियाजीत सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर संघर्ष महिला संगठन की अध्यक्षा सपना सरावगी ने कहा आज के युग में महिलाएं लगातार हर क्षेत्र में सशक्त हो चुकी हैं अब महिलाएं घर के कामकाज के साथ घर खर्च चलाने में भी परिवार का भरपूर सहयोग करती हैं। भारत सरकार के विजन आत्मनिर्भर भारत को साकार करने हेतु पुरुषों के साथ महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनना होगा। महिला घर की धुरी का कार्य करती है इसीलिये हमें पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिये। इस कार्यक्रम के संरक्षक बुंदेलखंड ज्वेलर्स की सीमा वर्मा एवं प्रतीक वर्मा रहे, कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेविका डॉक्टर नीति शास्त्री ने किया। इस अवसर पर ईशा अरोरा, संचिता अग्रवाल, पूजा खुराना, शिवालिनी शर्मा, निकिता मित्तल, शैफाली अग्रवाल, भारती खंडेलवाल, रविता खरे, नंदनी गौर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *