जिला कौशल समिति के सदस्यों एवं प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ बैठक आहूत की गई, रिपोर्ट: अनिल मौर्य

जिलाधिकारी/अध्यक्ष महोदय, जिला कौशल समिति के निर्देशों के क्रम में दिनांक- 06/08/2024 को अपरान्ह 12:00 बजे से मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद महोदय की अध्यक्षता में विकास भवन सभाकक्ष झाँसी में जिला कौशल समिति के सदस्यों एवं प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ बैठक आहूत की गई, उक्त बैठक में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, पी एम के वी वाई 4.0 एवं पी एम विश्वकर्मा के अनुसरण एवं क्रियान्वयन हेतु समीक्षा की गई।बैठक का संचालन करते हुए जिला समन्वयक श्री एस के श्रीवास्तव जी द्वारा जिले में संचालित समस्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रगति के बारे अध्यक्ष महोदय को जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री जुनैद अहमद ने गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण पर जोर दिया एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 का संचालित प्रशिक्षण ससमय पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया, साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवंटित पी एम के वी वाई 4.0 एवं पी एम विश्वकर्मा योजना के लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा अध्यक्ष महोदय द्वारा बैठक में अनुपस्थित एवं जनपद में कार्य न करने वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं पर रोष व्यक्त करते हुए विधिक कार्यवाही हेतु चेतावनी दी गई। आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष सत प्रतिशत पूर्ति और ड्रॉप आउट की संख्या न्यूनतम करने का निर्देश दिया। अध्यक्ष महोदय द्वारा समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओ को वित्तीय वर्ष 2022- 23 एवं 2023- 24 मे आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष ज्यादा से ज्यादा सेवायोजन कराकर आगामी मीटिंग में डाटा के साथ प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में एम.आई.एस मैनेजर श्री नीरज कुमार यादव द्वारा जिले में यू पी एस डी एम के अन्तर्गत वर्तमान मे 4 प्रशिक्षण केन्द्र संचालित है, डी.पी.एम. श्री मति कीर्ति लता गौर डी डी यू जी के वाई योजना के बारे में जानकारी दी। राजकीय महिला ITI के प्रधानाचार्य रमेश चंद्रा और अन्य प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *