नई दिल्ली 13 अप्रैलः इन दिनो बाजार मे यह चर्चा है कि सरकार एक बार फिर से 2 हजार के नोट को बदलने के मूड मे है। इसकी किसी प्रकार से पुष्टि नहीं की गयी है, लेकिन पिछले चार माह से 2 हजार के नोट बैंक मे नहीं आ रहे हैं, कयास है कि इसको लेकर कुछ करने की तैयारी चल रही है।
बैंक अफसरों का कहना है कि नोट बंद करने के संबंध में उनके पास किसी भी तरह से कोई आधिकारिक आदेश नहीं आया है, इसलिए वे कुछ भी कहने में असमर्थ हैं। अभी एटीएम से 500, 100 और 200 रुपए के नोट मिल रहे हैं। ज्यादातर एटीएम में अब 500 के ही नोट निकल रहे हैं।
बाजार में भी इस बात की चर्चा जोरों पर है कि एक बार फिर से कालाबाजारी पर रोक लगाने 2000 के बड़े नोट हटाए जा सकते हैं, इसलिए पहले से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं और बैंकों को भी अघोषित रूप से निर्देश हैं।