झाँसी। सनातन धर्म के पवित्र श्रावण मास की नाग पंचमी के अवसर पर गोविंद चौराहे समीप स्थित मढ़िया महादेव मंदिर पर मंदिर समिति एवं पूर्व सभासद पुष्पेंद्र वर्मा द्वारा समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी को जलाभिषेक के लिए आमंत्रित किया गया। मढ़िया महादेव मंदिर जनपद के प्राचीन मंदिरों में से एक है श्रावण मास के अवसर पर यहाँ हजारों की संख्या में भक्तगण दर्शन एवं जलाभिषेक करने आते हैं। संघर्ष सेवा समिति सदस्यों के साथ डॉ० संदीप मढ़िया महादेव मंदिर पहुंचे जहाँ मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव का अभिषेक कर भव्य श्रृंगार किया गया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित शिवभक्तों ने जय महाकाल और बम बम भोले के गगनभेदी उद्घोष लगाये। इस अवसर पर मढ़िया महादेव मंदिर नाग पंचमी के अवसर पर मंदिर के महंत, रामेश्वर उपाध्याय, पूर्व सभासद पुष्पेन्द्र वर्मा, अभिषेक कनोजिया, नरेश वर्मा, गोलू , कृष्णकांत, धर्मेंद्र शाक्य, आकाश शाक्य, रवि वर्मा, सागर वर्मा, समाधियाजी, सत्येंद्र चौरसिया, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, राजू सेन, माइकल, भूपेन्द्र यादव, सुमित परिहार आदि उपस्थित रहे।