आईटीआई प्रवेश की अंतिम तिथि अब 19 अगस्त 2024

लखनऊ : प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि को बढ़ाने की जानकारी देते हुए बताया कि अगस्त 2024 से शुरू होने वाले प्रशिक्षण सत्र के लिए पहले चरण के चयन परिणामों के आधार पर प्रवेश की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2024 निर्धारित थी, जिसे अब जनहित में 19 अगस्त 2024 की रात्रि 12:00 बजे तक (अवकाश सहित) बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस फैसले से उन अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी जो किसी कारणवश समय सीमा के भीतर प्रवेश नहीं ले सके थे। यह निर्णय छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि वे बिना किसी बाधा के अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकें।

संयुक्त निदेशक राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद सत्यकांत ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक प्रवेश नहीं लिया है, वे अब अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जल्द से जल्द संबंधित राजकीय या निजी राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य से संपर्क करें। आवश्यक दस्तावेजों में मूल प्रमाण पत्र, अंकपत्र, प्रत्येक की एक-एक प्रमाणित प्रति, और दो पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं। संस्थान में चयन सूची की पुष्टि के बाद ही प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *