लखनऊ।
CM योगी आदित्यनाथ ने बनाया नया रिकार्ड।
योगी ने बनाया लगातार 7 वर्ष 148 दिन तक CM बनने का रिकॉर्ड।
योगी से पहले डॉ संपूर्णानंद रहे थे सबसे लंबे वक्त तक मुख्यमंत्री।
CM योगी ने तोड़े क्षेत्रीय पार्टियों के भी सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के रिकार्ड।
4 बार CM बनने वाली मायावती और 3 बार CM बने मुलायम सिंह भी पिछड़े।
चौधरी चरण सिंह, मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव से अधिक दिनों तक CM के पद पर है योगी आदित्यनाथ।
CM योगी के नेतृत्व में ही पहली बार प्रदेश में लगातार बनी किसी पार्टी की दूसरी बार सरकार।
नोएडा जाने से CM की कुर्सी चली जाने के मिथक तोड़ने वाले भी पहले CM है योगी।