बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए हस्ताक्षर अभियान व रथ यात्रा की जाएगी

झांसी । बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा एवं बुंदेलखंड अधिकार मंच की बैठक मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय की अध्यक्षता व अमित खंगार के संयोजन में संपन्न हुईं l बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में 25 अगस्त से हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है जिसमे ज्यादा से ज्यादा बुंदेलियो के हस्ताक्षर करवाकर राज्य निर्माण में सहयोग माँगा जायेगा l हस्ताक्षर अभियान के जरिये प्रयास किया जायेगा की राज्य निर्माण की आवाज़ गाँव गाँव से गूंजने लगे l
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की 20 सितम्बर से रथ यात्रा की जाएगी जो ललितपुर से प्रारम्भ होकर झाँसी, जालौन, महोबा, हमीरपुर, बाँदा होते हुए चित्रकूट में समाप्त होंगी l
रथ यात्रा के लिए सभी राज्य निर्माण समर्थक संघठनों से सहयोग मांगा जायेगाl जो जनप्रतिनिधि राज्य निर्माण के पक्ष में आवाज नही उठा रहें है उनका विरोध किया जायेगा l
बैठक में अशोक सक्सेना, रघुराज शर्मा, वरुण अग्रवाल, हमीदा अंजुम, हरी मोहन पंचाल, रजनीश श्रीवास्तव, गिरजा शंकर राय, कुंवर बहादुर आदिम, हनीफ खान, अनिल कश्यप, गोलू ठाकुर, बंटी दुबे, अशोक सोनी, प्रदीप झा, अन्नू मिश्रा, नरेश वर्मा, अरुण रायकवार, शंकर रायकवार, प्रभू कुशवाहा, सईदा बेगम आदि उपस्थित रहें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *