कोंच: अज्ञात कारणों के चलते रेडीमेड कपड़ों की दुकान में लगी आग, लाखों का माल खाक

*अज्ञात कारणों के चलते रेडीमेड कपड़ों की दुकान में लगी आग, लाखों का माल खाक*

📍 _*बीच बाजार पुरानी सब्जी मंडी की घटना, पड़ोसियों की सक्रियता से बड़ा हादसा टला*_

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

*कोंच।* बीच बाजार पुरानी सब्जी मंडी में शुक्रवार तड़के रेडीमेड कपड़ों की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई जिससे दुकान का सारा सामान खाक हो गया। पड़ोसी दुकानदारों ने आग देख कर अपनी अपनी समर्सेविलों से आग बुझाना शुरू कर दिया और दुकानदार को सूचना दी। गनीमत रही कि पड़ोसियों की वजह से आग पर काबू पा लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर यूपी 112 पीआरबी मौके पहुंची। आग से दुकान में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बने कस्बे के लाजपत नगर में बीच बाजार स्थित पुरानी सब्जी मंडी में फिरोज खान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी तिलक नगर की रेडीमेड बच्चों के कपड़ों की दुकान में भीषण आग लग गई जिसमें लाखों रुपये के रेडीमेड कपड़े जलकर खाक हो गए। दुकान की शटर से आग के गुब्बारे देख पड़ोसी आनन फानन में अपनी अपनी समर्सेविलें चालू कर आग बुझाने में लग गए और दुकानदार को घटना की सूचना दी। दुकानदार ने मौके पर पहुंचकर यूपी 112 पर पुलिस और फायर सर्विस को सूचना दी जिस पर यूपी 112 पीआरबी मौके पर पहुंच गई लेकिन फायर सर्विस की गाड़ी घटना स्थल के बजाए नदीगांव रोड के पास नवीन फल एवं सब्जी मंडी में पहुंच गई। जब तक दमकल कर्मी आग वाली जगह पर पहुंच पाते तब तक सारा समान खाक हो चुका था और पड़ोसियों ने आग पर काबू पा लिया था। गनीमत रही कि आग पर समय पर काबू पा लिया गया वरना आस पास की दुकानें भी चपेट में आकर एक बड़े हादसे का रूप ले सकती थी। फिरोज के पड़ोसी दुकानदार मुन्ना मान खां की सब्जी की दुकान भी झुलस गई है। दुकान में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। एसडीएम ज्योति सिंह ने सदर लेखपाल अखिलेश कुशवाहा को मौके पर भेज कर पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। दुकानदार फिरोज ने कोतवाली पुलिस को भी लिखित रूप से तहरीर दे दी है। कोतवाल अरुण कुमार राय का कहना है कि दुकानदार ने तहरीर दी है मामले की जांच की जा रही है।

🚒🚒🚒🚒🚒🚒🚒🚒🚒🚒🚒🚒

*पुरानी सब्जी मंडी की जगह नवीन सब्जी मंडी पहुंची दमकल*

_*कोंच।* शुक्रवार तड़के पुरानी सब्जी मंडी में रेडीमेड कपड़ों की दुकान में लगी आग की सूचना जब दमकल को दी गई तो फायर सर्विस के जवान गाड़ी लेकर नदीगांव रोड वाली नवीन सब्जी मंडी में पहुंच गए। वहां गाड़ी देख लोगों में हड़कंप मच गया। जब तक वह आग वाली जगह पुरानी सब्जी मंडी पहुंच पाते तब तक दुकान में रखा लाखों का समान जलकर राख हो चुका था और पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू भी पा लिया गया था।_

🚒🚒🚒🚒🚒🚒🚒🚒🚒🚒🚒🚒

*जमीन बेच कर खोली थी दुकान, अब आग ने कर दिया कंगाल*

_*कोंच।* सब्जी मंडी में रेडीमेड कपड़ों की जो दुकान आग में जलकर राख हो गई है वह दुकान फिरोज ने दो साथ पहले अपने हिस्से की जमीन बेचकर पूरे पैसे से बाजार में दुकान खरीदी और उसमें बड़ी लागत से माल भरा था। उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि शुक्रवार की सुबह आग में राख हुई दुकान उसे कंगाल बना देगी। अपना सब कुछ स्वाहा हो जाने पर फिरोज सदमे में है।_

🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *