बड़ागांव गेट बाहर से हाईवे मार्ग पर रोड कम गड्ढे ज्यादा
पूर्व पार्षद किशोरी रैकवार ने माननीय सदर विधायक पंडित रवि शर्मा को पत्र लिखकर अवगत कराए की बड़ा गांव गेट बाहर वार्ड नंबर 50 में महाकालेश्वर मंदिर त्तिर्राहा से शमशान घाट होते हुए मैरी तिराहा से बाबा के अटा होते हुए अशोक बेली से ग्वालियर कानपुर बाईपास मार्ग पर इतने गड्ढे है कि आए दिन बुजुर्ग बच्चे मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं इस रास्ते को खराब होने के कारण वहां के लोगों ने इस रास्ते से निकलना बंद कर दिया रोड की दुर्दशा ईतनी है कि रोड पर जाने से लोग डरने लगे हैं
कई वर्ष पूर्व इस रोड को डाला गया था मगर ट्रैक्टर डंपर बड़े-बड़े वाहन निकलने से रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए जिस कारण रोड पर चलना दुश्वार है पूर्व पार्षद किशोरी प्रसाद रैकवार ने माननीय विधायक सदर झांसी को पूरी जानकारी देते हुए उक्त रोड को बनवाए जाने की मांग की
किशोरी प्रसाद रायकवार
पूर्व पार्षद वार्ड नंबर 50