Headlines

जो बुंदेलखंड राज्य का नही वो किसी काम का नही

झांसी । बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय ने ललितपुर में हुईं पत्रकार वार्ता में बताया कि मा.श्री नरेन्द्र मोदी जी, मा. श्री राजनाथ सिंह जी एवं सु. श्री. उमा भारती जी ने 3 साल के भीतर बुन्देलखण्ड राज्य बनाने का वादा हम बुंदेलियो से किया था l 3 साल की जगह 10 साल से ऊपर का समय गुजर चूका है l 3साल का झूठा वादा करने वालों को “*राम कौ कौल*” खिलवा कल चुनाव में हरवाने का कार्य 2022 के उत्तर प्रदेश विधान सभा से प्रारंभ किया।
उ. प्र. 2022 विधान सभा चुनाव में BJP 3 विधान सभा सीट हारी, पांच लाख पैसठ हज़ार वोट कम हुए एवं छप्पन हज़ार नोटा दबवाया । यह शुरुआत हुई.
म.प्र. विधान सभा चुनाव 2023 में दतिया में 2, निवाडी में एक और टीकमगढ़ में 2 सीट हरवाने का कार्य किया।
धन अभाव में छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर जनपदो में कार्य नहीं कर सके।
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में सागर मंडल को छोड़ बांदा, जालौन और हमीरपुर में BJP हारी एवं झाँसी के सांसद पिछले चुनाव में 4 लाख वोट से जीते थे इस बार बामुश्किल 1 लाख से ही जीत पाए, इसी प्रकार दतिया सांसद पिछले चुनाव में 2 लाख से जीती थी पर इस बार मात्र 63 हजार से जीत पाई।
अभी भी समय हैं उत्तर प्रदप्रदेश और मध्य प्रदेश के प्रस्तावित जिलों का पृथक बुंदेलखंड राज्य बना दो वर्ना 2027 में उ. प्र, 2028 म. प्र. एवं 2029 को लोक सभा के चुनावों में हारने को तैयार हो जाओ।
भगवान राम जी के साथ धोखाधड़ी करने के परिणाम में अयोध्या व चित्रकूट में भाजपा परास्त हुई हैl
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा एवं बुंदेलखंड अधिकार मंच के तत्वाधान में रथ यात्रा का मकसद बड़ी संख्या में समूचे बुंदेलखंड क्षेत्र में लोगो को राम कौ कौल अभियान से जोड़ना है जिससे राज्य निर्माण के लिए चुनावी बुंदेली बनने एवं मौन धारण करने वालो को चुनाव में हराया जा सके क्योंकी जो बुंदेलखंड राज्य का नही वो किसी काम का नहीl
रथ यात्रा 20 सितम्बर को सर्वेश्वर धाम, बांध कॉलोनी ललितपुर से प्रारम्भ होंगी l 21 सितम्बर को झाँसी, 22 और 23को जालौन, 24 को राठएवं महोबा, 25 को हमीरपुर, 26 और 27को बाँदा व 28 को चित्रकूट में समाप्त होंगी l
रथ यात्रा का संयोजक अमित खंगार, हरिमोहन पंचाल, रंजना खंगार को बनाया गया l
पत्रकरवार्ता में मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय, रघुराज शर्मा, हनीफ खान, प्रदीप झा, सुनील शर्मा, बंटी सरदार, अरविन्द जैन बबली, संतोष श्रृंगरिशी उपस्थित रहें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *