दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री आतिशी का कैबिनेट हुआ तय
केजरीवाल कैबिनेट के 4 मंत्री अब आतिशी कैबिनेट में भी बनेंगे मंत्री
सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, गोपाल राय और इमरान हुसैन पहले से हैं मंत्री, फिर लेंगे शपथ
आतिशी की कैबिनेट में 1 नया चेहरा शामिल होगा
उत्तर पश्चिम दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा के विधायक मुकेश अहलावत बनेंगे नए मंत्री
जबकि आतिशी की कैबिनेट में 1 मंत्री की जगह अभी खाली है
शनिवार 21 सितंबर को CM आतिशी के साथ पूरी कैबिनेट लेगी शपथ