Jhansi: फाइव ए साइड हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ

हीरोज मैदान पर आज से हीरोज क्रीड़ा विकास समिति द्वारा मेजर ध्यानचंद के परिजनों की स्मृति में फाइव ए साइड हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रारंभ में अतिथियों ने ध्यानचंद के स्वर्गीय परिजन के चित्र पर माल्यार्पण किया और टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अरुण सिंह,अरुण सिंह दीपक,श्रीमती उषा सिंह,उमेश सिंह,संजीव ध्यानचंद,तुषार सिंह,विवेक सिंह,इशरत हुसैन ,अशोक सेन पाली की उपस्थिति खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर रही थी। कार्यक्रम का संचालन बृजेंद्र यादव ने और सभी का आभार संजीव ध्यानचंद ने व्यक्त किया।
उद्घाटन मैच जूनियर वर्ग का हीरोज क्लब और स्टेडियम बी के बीच 1-1 गोल की बराबरी पर छूटा।
वहीं सीनियर वर्ग में अजहर इलेवन ने एल वी एम हॉकी बी टीम को 8-5 स्कोर से हराया। अजहर इलेवन की ओर से दानिश अली ने 4,अजहर ने 2 और शानू खान व अकरम खान ने एक एक गोल किया।जबकि एल वी एम की ओर से अंशुल कुशवाहा ने 3 और हनी कुशवाहा ने दो गोल किए।
मैच के निर्णायक जावेद खान,जावेद अल्ताफ, अमित गुप्ता सैयद अली और टेक्निकल टेबल पर सुनीता तिवारी रूपेंद्र कुमार और बृजेश कुशवाहा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *