10 अक्टूबर से पहले सड़कों को बनाएं गड्ढामुक्त-CM

उत्तर प्रदेश-

CM योगी ने ख़राब सड़कों से संबंधित विभागों की समीक्षा की,दिशा निर्देश दिये-

10 अक्टूबर से पहले सड़कों को बनाएं गड्ढामुक्त-CM

प्रदेश की हर सड़क बनाएं बेहतर, आम आदमी चले तो हो सुखद अनुभूति-CM

नई बनने वाली हर सड़क की 05 साल की हो गारंटी, सड़क खराब हुई तो निर्माता एजेंसी ही करे पुनर्निर्माण-CM

एनएचएआई के अफ़सरों को आदेश, अधूरे हाइवे पर न हो टोल वसूली..

बजट की कोई कमी नहीं, अच्छे नियोजन पर दें ध्यान-CM

गड्ढामुक्ति और नवनिर्माण के अभियान की करें जियो टैगिंग, पीएम गतिशक्ति पोर्टल से जोड़ें-CM

CM का विभागों को निर्देश, मैनुअल के स्थान पर मैकेनाइज़्ड रोड रिपेयरिंग को दें प्राथमिकता..

ग्राम सचिवालयों की तर्ज पर गन्ना समिति के कार्यालयों का अपग्रेडेशन किया जाए-CM

*****

लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगरा के भाजपा विधायक धर्मेश के आगरा कमिश्नरेट पर लगाये आरोपों के मामले पर CM योगी पर किया हमला-
कहा-
उप्र के माननीय मुख्यमंत्री जी कम-से-कम अब तो अपने शासन-प्रशासन के कुशासन को स्वीकार कर लीजिए क्योंकि अब तो आपके ही विधायक पुलिस ‘कमिश्नरेट’ को ‘कमीशन-रेट’ की उपाधि से सुशोभित कर रहे हैं।

अब क्या इस आलोचना के बाद आप उन पर भी एफ़आइआर लिखवाएंगे या बुलडोज़र का डर दिखलाएंगे।

भाजपा राज में ‘कमिश्नरेट’ दरअसल ‘करेपश्नेट’ बन गये हैं। कमिश्नरेट वसूली का विकेंद्रीकरण है !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *