डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ प्रारम्भ
झाँसी। नवयुवक दुर्गा समिति राजगढ़ द्वारा प्रत्येक वर्ष नवरात्रि के अवसर पर श्रीमद् भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाता है, यह आयोजन 37 वर्षों से अनवरत जारी है। यह कार्यक्रम राजगढ़ स्थित पी.ए.सी के सामने आयोजित किया गया। दिनाँक 4 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई। इस यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहे, मुख्य अतिथि के आगमन आयोजक मंडल द्वारा माल्यार्पण का स्वागत किया गया एवं मंच पर कथा व्यास आरती किशोरी द्वारा तिलक कर एवं पट्टिका पहनाकर अभिनंदन किया गया। विधि विधान से देवी पूजन के साथ यह यात्रा कार्यक्रम स्थल से प्रारंभ होकर राज मोहल्ला, अंजनी मोहल्ला होते हुए विकास नगर पर समाप्त हुई। यात्रा में सबसे आगे सैकड़ों की संख्या में महिलायें सिर पर कलश रखकर चल रही थी उसके पीछे भक्तगण भक्ति गीतों पर नृत्य करते हुए बढ़ रहे थे यात्रा में डीजे और ढोल यात्रा को संगीतमय बनाते हुए यात्रा के साथ-साथ चल रहे थे। सबसे पीछे कथा व्यास आरती किशोरी रथ पर यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता बलवीर सिंह भदोरिया ने की एवं व्यवस्थापक के रूप में रविंद्र पाल सम्मलित रहे। इस अवसर पर बलवीर सिंह भदौरिया,रविंद्र पाल,दीपक, मुन्ना सोनी, शिखा,गोलू केक वाले, सुमित, आकाश, रवि, प्रदीप फोटो वाले, मोनू भदौरिया उपस्थित रहे