Headlines

नगर आयुक्त महोदय द्वारा आज दिनंाक 08.10.2024 को लक्ष्मी कुण्ड का निरीक्षण किया गया कुण्ड में पानी भरा जा रहा था पानी की मात्रा कुण्ड की क्षमता के अनुसार भरे जाने के निर्देश दिये गये तथा कुण्ड में सामने की ओर क्षतिग्रस्त दीवार को जो सही करायी गयी है ,दीवार की रिपेयरिंग को ठीक से जमने के उपरान्त ही पानी भरा जाय जिससे दीवार पुनः न क्षतिग्रस्त हो सके। कुण्ड में कई स्थलों पर काई पानी के ऊपरी सतह पर थी जिसको हटाते हुए फिटकरी डालने के निर्देश मुख्य अभियन्ता को दिये गये।
पहुज नदी स्थित अनसुईया घाट का निरीक्षण किया गया जिसमें वहां दुर्गा उत्सव महासमिति के पदाधिकारी श्री विनोद अवस्थी एवं श्री पीयूष रावत उपस्थित रहे। नगर आयुक्त महोदय द्वारा बन रहे नवनिर्मित घाट का निरीक्षण किया गया कार्य प्रगति पर पाया गया तथा दिनांक 09.10.2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त घाट पर दीवार पर पेन्टिंग का कार्य कराया जाय तथा सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय तथा घाट पर प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ की जाय जिससे वहां आने वाले जनमानस को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही उक्त घाट पर बने छोटे कुण्ड की सफाई अविलम्ब कराये जाने के भी निर्देश दिये गये तथा घाट की ओर आ रहे रास्ते पर गेट लगाये जाने के निर्देश मुख्य अभियन्ता को दिये गये।
गणेश बिहार कालोनी स्थित घाट का निरीक्षण किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कार्य करते पाये गये तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को उक्त घाट के आस-पास सफाई कराये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही घाट के समीप डस्ट डालते हुए समतलीकरण कराये जाने के निर्देश भी दिये गये जिससे जनमानस को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ-साथ घाट जाने वाले रास्ते पर भैंस बंधी हुई थी जिसको तत्काल हटाये जाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पशु कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही स्थल पर उपस्थित श्रीमती नीता यादव, मा0पार्षद, वार्ड नं0 44 द्वारा गणेश बिहार कालोनी के पीछे पोल लगाये जाने हेतु अनुरेाध किया गया जिस पर नगर आयुक्त महोदय द्वारा आवश्यकता के अनुरूप स्ट्रीट लाइट लगाये जाने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान दुर्गा उत्सव महासमिति के पदाधिकारी श्री विनोद अवस्थी एवं श्री पीयूष रावत, श्री राजवीर सिंह, मुख्य अभियन्ता, डा0 विनीत कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, श्री वीरेन्द्र श्रीवास्तव, उप नगर आयुक्त, श्री उमेश चन्द्र उपाध्यय, अधिशासी अभियंता, श्री रामअवध, सहायक अभियन्ता,श्री मनोज श्रीवास्तव, सफाई निरीक्षक एवं श्री देवीलाल शर्मा, श्री अशोक , अवर अभियन्ता उपस्थित रहे।

नगर आयुक्त
झाँसी नगर निगम, झाँसी
पृष्ठांकन एवं दिनांकः तदैव।
प्रतिलिपिः- सम्पादक महोदय, समस्त दैनिक समाचार पत्रों को निःशुल्क प्रकाशनार्थ।

नगर आयुक्त
झाँसी नगर निगम, झाँसी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *