गहोई गौरव दशहरा मिलनोत्सव मे इंडियन आईडल फेम दीपांशी और देबू चक्रवर्ती बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू :-
आज गहोई गौरव की पत्रकार वार्ता संस्था अध्यक्ष जुगल किशोर सेठ की अध्यक्षता में होटल बुंदेलखंड प्राईड से आयोजित की गई जिसमें संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेडा ने बताया कि गहोई गौरव दशहरा मिलनोत्सव का आयोजन 15 अक्टूबर मंगलवार को शाम 7 बजे बड़े ही भव्य रूप में श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर( LVM) से आयोजित किया जा रहा है जिसमें इंडियन आईडल की गायक दीपांशी एवं देबू चक्रवर्ती अपनी मखमली आवाज का जादू बिखेरेंगे कार्यक्रम निदेशक नितिन सरावगी ने बताया कि गहोई गौरव संस्था विगत 10 वर्षों से गहोई समाज के लिए दशहरा मिलन उत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से करती आ रही है जिसमें बड़े ही प्रसिद्ध एवं शानदार कलाकार आमंत्रित किए जाते हैं इस वर्ष भी इंडियन आईडल के गायको द्वारा मंच पर धमाकेदार प्रस्तुति दी जाएगी यह कार्यक्रम गहोई समाज के लिए आयोजित किया जाता है कमलेश सेठ रज्जू ने बताया कि गहोई गौरव एक सामाजिक संस्था है है जो झाँसी की अग्रणी संस्था है जिसके सदस्य बहुत ही ऊर्जावान और कर्मठ है उन्होंने कहा कि गहोई बंधुओ के लिए दशहरा उत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अक्टूबर को किया जा रहा है जिसमें सभी गहोई बंधु सादर आमंत्रित होंगे साथ ही उनके लिए रात्रि भोज के साथ मीठे पान की भी व्यवस्था की गयी है कृष्ण मुरारी गुप्ता राजू ने कहा कि गहोई गौरव एक सामाजिक संस्था है जो सर्व समाज के लिए कार्य करती है गहोई गौरव का दशहरा मिलन कार्यक्रम झाँसी के गहोई समाज के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है समाज के लोग इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं संस्था अध्यक्ष जुगल किशोर सेठ ने कहा कि इस कार्यक्रम में झांसी के सभी गहोई बंधु सादर आमंत्रित रहते हैं इस कार्यक्रम में समाज के लोग एक दूसरे से गले मिलकर दशहरा पर्व की शुभकामनाएं भी देते हैं यह पर्व एकता एवं सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है बैठक में राजीव नगरिया, रवींद्र रूसिया, रामकुमार गुप्ता स्टील पैलेस, इंजी सतीश सेठ, अमित सेठ सर जी, गोपाल मर, आदि उपस्थित रहे बैठक का संचालन दीपक मलैया एवं आकाश नीखरा ने तथा आभार व्यक्त महामंत्री राजेश गुप्ता एडवोकेट ने किया
धन्यवाद