Headlines

रोटरी क्लब झाँसी सिटी की 40वीं चार्टड संध्या में बिभूतियां सम्मानित रिपोर्ट अनिल मौर्य

रोटरी क्लब झाँसी सिटी की 40वीं चार्टड संध्या में बिभूतियां सम्मानित

झाँसी। रोटरी क्लब आँफ झांसी सिटी की 40वीं चार्टर्ड संध्या का आयोजन बीती रात नगर के एक होटल में किया गया जिसमें पूर्व चार्टर्ड सदस्य एवं चार्टर्ड अध्यक्षों का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पदमश्री मोहन जी गुप्ता रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। क्लब द्वारा गोद लिए गए पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुस्तरा में उच्च कोटि के शिक्षण कार्य हेतु विद्यालय के शिक्षक श्रीमती सुनीता शुक्ला, वीरेंद्र यादव, गिरजाशंकर,एवं अनुज कुमार को श्रेष्ठ शिक्षक का प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए पुरुष्कृत किया गया। इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज झांसी में क्लब का एक अति महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट जिसमें नवजात शिशुओं की जन्म से ही पैर टेडे होने पर उन्हें ठीक करने की संपूर्ण व्यवस्था क्लब द्वारा की जाती है,उक्त केंद्र में उपचाराधीन बच्चों की देखरेख करने में सतत संलग्न श्रीमती सैमुअल जोसेफ जो दिन रात बच्चों की सेवा में लगी रहती हैं, उन्हें भी सम्मानित किया गया। प्रारंभ में क्लब के पूर्व अध्यक्ष पदमश्री मोहन जी गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, रामेश्वर राय, पुरुषोत्तम अग्रवाल, महेश अग्रवाल रेमंड, प्रमोद जैन, आदि को उल्लेखनीय योगदान करने पर सम्मानित किया गया।तत्पश्चात हाउस ऑफ फ्रेंडशिप एवं दशहरा मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। क्लब अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए स्वागत उदबोधन दिया।क्लब सेक्रेटरी राजीव रंजन ने शिक्षा की गुणवत्ता और मेडिकल कॉलेज में संचालित क्लब के तमाम प्रोजेक्ट्स के बारे में, जो क्लब के सदस्यों के सहयोग से चलाए जा रहे हैं के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया। संचालन ललित जैन ने किया। इस मौके पर महेंद्र साहू, विनोद लिखधारी, राकेश त्रिवेदी, विकास राय, विक्रम जैन, प्रमोद जैन,ठेकेदार लखन लाल गुप्ता, कम्मू तिवारी, ओम प्रकाश अग्रवाल बाबा, लक्ष्मीकांत सिजरिया,सीए विजय अग्रवाल, मोहन गुप्ता, महेंद्र सहगल आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *