नई दिल्ली 15 अप्रैलः कामनवेल्थ गेम मे आज भारत की साइन नेहवाल ने हमवतन पी वी सिंधु को हराकर गोल्ड पर कब्जा कर लिया। कांटे के मुकाबले मे साइना ने सिंधु को हरा दिया। अब तक भारत की झोली मे 67 गोल्ड आ चुके हैं।
महिला सिंगल्स के फाइनल में साइना ने सीधे गेमों में सिंधु को 21-18, 23-21 से हराया. यह मुकाबला कांटे का रहा और 56 मिनट तक चला. सिंधु को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. कॉमनवेल्थ गेम्स में साइना के सिंगल्स करियर का यह दूसरा गोल्ड मेडल है. इससे पहले उन्होंने 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीता था. इसके साथ ही भारत ने 26वें गोल्ड पर कब्जा जमाया.