दिल्ली: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “…लड़ाई दिल्ली और लखनऊ की है। लखनऊ वाले भी वहीं रास्ता अपना रहे हैं जो कभी दिल्ली वालों ने अपनाया था… ये सब कुछ सरकार का कराया हुआ है। सरकार चाहती थी कि चुनाव में जो वोट की लूट हुई है उस पर चर्चा ना हो… उत्तर प्रदेश में जितने उपचुनाव हुए वहां वोट नहीं डालने दिया गया… सरकार ने जानबूझ कर अधिकारियों के माध्यम से अन्याय कराया है… आप कितना खोदोगे?
सदन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर SP सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सदन में सारी बातें रखीं… उत्तर प्रदेश की सरकार पूरी तरह से कटघरे में है… अफसोस सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।”
पूर्णिया, बिहार: निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पूर्णिया के SP कार्तिकेय शर्मा ने बताया, “हमने धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी। जांच करने पर पता चला कि व्यक्ति भोजपुर इलाके का रहने वाला है। पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से उसका कोई संबंध नहीं मिला। पप्पू यादव 4-5 साल पहले अपने गांव गए थे, और आरोपी सांसद का समर्थक भी रहा है…

 
                         
                         
                         
			