गीता जयंती पर इस्कान ने किए विशेष कार्यक्रम, विद्यार्थियों को दिया गीता का संदेश

गीता जयंती पर इस्कान ने किए विशेष कार्यक्रम, विद्यार्थियों को दिया गीता का संदेश

झांसी। गीता जयंती के पावन अवसर पर इस्कान झांसी ने गुरुवार को भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया।
700 श्लोकों का संपूर्ण पाठ कार्यक्रम का नेतृत्व मंदिर अध्यक्ष ब्रज भूमि दास ने किया। व्रज जन रंजन दास ने RNS वर्ल्ड स्कूल के छात्रों और उनके अभिभावकों को गीता पढ़ने के महत्व पर एक प्रेरणादायक भाषण दिया। इसे श्रोताओं द्वारा बहुत सराहा गया। गीता की प्रतियां स्वामी विवेकानंद स्कूल और सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच वितरित की गईं। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रिय गोविंद दास ने किया, जिन्होंने छात्रों को गीता पर आधारित व्याख्यान भी दिया। शाम को मंदिर के भक्त ओरछा गए, जहां गीता जयंती का पर्व डीएम और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रिये गोविंद प्रभु ,दामोदर बंधु दास और उनकी टीम ने हरे कृष्ण महामंत्र पर विशेष रॉक बैंड प्रदर्शन प्रस्तुत किया और कर्म योग के ऊपर भी व्याख्यान हुआ। गीता की प्रतियां रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी वितरित की गईं। गीता जयंती के इन आयोजनों ने गीता के शाश्वत ज्ञान को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस दौरान भक्त रोशन, भक्त विपिन, रमेश राय, अजय अग्रवाल, सुन्दर मोहन दास, कन्हाई ठाकुर, प्राणेश्वर गौर आदि उपस्थित रहे पीयूष रावत ने सभी का आभार व्यक्त किया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *