*क्रिसमस पर बधाई अनेकता में एकता ही देश की पहचान: अरविंद वशिष्ठ*
झांसी :आज क्रिसमस दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद वशिष्ठ ने इलाहाबाद बैंक चौराहा स्थित सेंट जूडस चर्च पर फादर सहित सभी से मिलकर बड़े दिन की बधाई दी। एवं कैंडल जलाकर यीशु मसीह को याद किया
अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि 25 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस को हम क्रिसमस दिवस के रूप में मानते हैं यीशु और सांता निकोलस दोनों ने ही मानव सेवा की है इसलिए क्रिसमस पर सेंटा बच्चों को उपहार बांटते हैं, मुझे गर्व है कि मैंने भारत देश में जन्म लिया हमारे देश में सभी भारतवासी प्रेम पूर्वक आपस में मिलजुल कर सभी धर्म के त्योहारों को मानते हैं दिवाली हो या ईद और आज हम सभी बड़ा दिन माना रहे हैं। अनेकता में एकता ही हमारे देश की पहचान है सभी भाइयों को क्रिसमस दिवस कीबहुत-बहुत बधाई।
उक्त अवसर पर यशवीर पिपरिया मनीष रैकवार प्रखर पंडित आदित्य पवन तिवारी अभिषेक दिक्षित हैदर अली आशीष बाजपेईआदि उपस्थित रहे।
- What Is Hot News
- Winner List
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा