झांसी, महानगर के महापौर बिहारी लाल आर्य का जन्मदिन मनाया

झांसी, महानगर के महापौर श्री बिहारी लाल आर्य का जन्मदिवस स्थानीय होटल सनराइज में कल सायं, प्रयास सभी के लिए एवं गहोई गौरव संस्था के संयुक्त तत्वावधान में ये शाम मस्तानी कार्यक्रम आयोजित कर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में झांसी कल्चरल सोसाइटी के गायक कलाकारों द्वारा गीतों की प्रस्तुति की गई जिसकी श्रोताओं ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की इस अवसर पर महापौर श्री बिहारी लाल आर्य ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की इसके पश्चात श्री अरुण भाटिया संस्थापक झांसी कल्चरल सोसायटी के कुशल निर्देशन में संस्था के कलाकारों द्वारा गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे जिन्होंने महापौर को माल्यार्पण कर सम्मानित किया व बधाइयां एवं उपहार भी प्रदान किए। श्री मनमोहन गैड़ा एवं श्री जुगल किशोर गुप्ता ने भव्य एवं सुव्यवस्थित आयोजन किया। अतिथियों का स्वागत श्री वैदेही शरण सरावगी, श्री राम बाबू शर्मा महामंत्री, कोषाध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल pnb, श्री राजीव नगरिया, श्री सतीश सेठ, श्री अमित सेठ, श्री कमलेश सेठ आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन संरक्षक श्री रामकुमार गुप्ता लोइया एवं श्री अरुण भाटिया ने किया। झांसी कल्चरल सोसायटी के चुनिंदा कलाकार सर्वश्री दीपक वशिष्ठ, राकेश मेहरोत्रा, किशोर चक्रवर्ती, अभय अग्रवाल, सुनील निगम, चंदन सिंह, आफताब अली, अजय सिसोदिया, अरविंद अरोरा, प्रभात सविता, नरेंद्र गौतम, राजेश सेन, हृदेश शुक्ला,बृजेंद्र श्रीवास्तव, अफरोज खान श्रीमती मीनू ढल आदि ने सुरीले गीत प्रस्तुत किए। कलाकारों को इस अवसर पर श्री रामनौमी दुपट्टा पहनाकर प्रयास एवं गहोई गौरव संस्था पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम उपरांत संस्था द्वारा स्वादिष्ट स्वल्पाहार भी सभी अतिथियों को प्रदान कराया गया। नगर व आसपास के क्षेत्रों से भी भारी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने महापौर को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर महापौर ने संबोधित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *