मौनी अमावस्या से पहले राम मंदिर ट्रस्ट ने आस-पड़ोस के श्रद्धालुओं से की बड़ी अपील, कहा- 15-20 दिन बाद आएं अयोध्या

उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या के स्नान के बाद भक्तों के अयोध्या में रामलला के दर्शन जाने की संभावना के बीच ट्रस्ट ने बड़ी अपील की है.

आदरणीय भक्तजन,
जय श्री राम!
प्रयागराज में दिनांक 29 जनवरी को कुम्भ में मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान है। अनुमान है कि लगभग 10 करोड श्रद्धालु दिनांक 29 जनवरी को प्रयागराज में स्नान करेंगे। बहुत बड़ी संख्या में प्रयागराज से भक्तजन अयोध्या जी पहुंच रहे हैं। ट्रेन एवं सड़क दोनों प्रकार से भक्तजन प्रयाग से अयोध्या आ रहे हैं।

पिछले तीन दिनों से अयोध्या जी में श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। अयोध्या धाम की जनसंख्या एवं आकार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इतनी अधिक संख्या में भक्तों को एक दिन में रामलला के दर्शन कराना बहुत कठिन है और इसी कारण भक्तों को परेशानी हो रही है। परिणाम स्वरूप किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए आवश्यक हो गया है कि व्यवस्थाओं में उपयुक्त परिवर्तन किए जाएँ। भक्तों को अधिक पैदल भी चलना पड़ रहा है।

हमारा यह निवेदन है कि पास-पड़ोस के भक्तजन 15-20 दिन के पश्चात दर्शन करने हेतु अयोध्या जी पधारें ताकि बहुत दूर से आने वाले भक्त अभी सुविधा से प्रभु के दर्शन कर सकें। इससे सभी को सुविधा होगी। वसंत पंचमी के बाद फरवरी मास में काफी राहत रहेगी तथा मौसम भी अच्छा हो जाएगा। आसपास के भक्त यदि तब का कार्यक्रम बनाएं तो श्रेष्ठ रहेगा। इस निवेदन पर अवश्य विचार करें।

ब्रेकिंग

अयोध्या।
अयोध्या में बढ़ रही लाखों की भीड़ को लेकर सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर का बयान,

अयोध्या में भीड़ के सारे रिकॉर्ड टूट रहे, बैरेकेडिंग भी टूट रही, हर कोई राम लला का दर्शन के लिए बेताब है,

महाकुंभ में अखिलेश यादव के स्नान करने पर जेपीएस राठौर ने कहा देर रहा है दुरुस्त आए, तन की मलीनता तो दूर हो गई होगी लेकिन मन की मलीनता अभी भी दूर नहीं हुई होगी,

संगम में स्नान कर लिया और अब अयोध्याएं भगवान राम लला का दर्शन करें, हमने तारीख भी बता दिया राम मंदिर भी बन गया भगवान राम लला विराजमान भी हो गए, अब अखिलेश यादव अयोध्या आने की तारीख भी बता दें, मैं उनका स्वागत करूंगा,

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कहा इंडी गठबंधन के टुकड़े हो चुके हैं, इस दिल के टुकड़े हजार हुए एक वहां गिरा एक यहां गिरा यही हाल इंडी गरबंधन का हुआ है, इंडी गठबंधन वाले कांग्रेस को एक सीट भी नहीं देते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *