मेरठ: दरोगा की पिस्टल छीनकर भागे बदमाश से मुठभेड़, घायल हुआ आरोपी
मेरठ के लोहिया नगर इलाके में पुलिस और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाश ने दरोगा की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेरकर उसे गोली मारी, जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान नाज़िम के रूप में हुई, जो कुंडल लूट और फायरिंग की घटना में वांछित था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके पास से तमंचा और जेवरात बरामद किए, जिसे वह लूटने के बाद जंगल में ले जा रहा था। नाज़िम पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी पूछताछ जारी है।