*NEWS UPDATES (5918)*
*Mon, 17th Feb, 2025@12.00*
*LEAD NEWS*
1.*भगदड़ के बाद बड़ा फैसला, 26 फरवरी तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर काउंटर से प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद; पूरे स्टेशन परिसर में सुरक्षा बल तैनात, यात्रियों की उमड़ रही भीड़*
2.*राजस्थान से हरियाणा तक PWD इंजीनियर के 6 ठिकानों पर ACB के छापे…अब तक 17 प्लॉट, ₹50 लाख कैश और 18 बैंक अकाउंट मिले, वैध आय से 200% अधिक संपत्ति अर्जित की*
*WEST BENGAL*
3.*सुरक्षा पर नजर रखने के लिए लालबाजार को मिलेंगे आधुनिक तकनीक वाले 2 ड्रोन, करीब 6 KM ऊपर से की जा सकेगी निगरानी*
4.*बंगाल STF ने जीवनतला हथियार बरामदगी मामले में 1 और व्यक्ति को चंपाहाटी से किया गिरफ्तार, अब तक कुल 6 अरेस्ट*
5.*’आपके घरों में हथियार नहीं? अगर रेलवे कर्मी घर से बेदखल करने की कोशिश करे तो करें हमला’ बेन्डेल में स्थानीय लोगों को चुंचुड़ा के TMC विधायक की सलाह, उचित पुनर्वास की मांग*
6.*नादिया में TMC विधायक पर माध्यमिक विद्यालय के दौरान लाउडस्पीकर बजाने का आरोप*
*NATIONAL*
7.*दिल्ली-बिहार, UP के बाद ओडिशा और सिक्किम में भी भूकंप के झटके, 4.2 रही तीव्रता*
8.*प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट पर सुनवाई टली, अब अगले महीने मार्च में होगी सुनवाई*
9.*दिल्ली के नए मुख्यमंत्री 20 फरवरी को ले सकते हैं शपथ, रेस में आगे चल रहे 6 नाम; 19 फरवरी को BJP विधायक दल की बैठक संभव*
10.*Mathura: बांकेबिहारी के दर्शन के लिए इस कदर उमड़ी भीड़, 5 महिला श्रद्धालु हुईं बेहोश; एक का टूट गया पैर*
11.*महाकुंभ: आज 11 बजे तक 58 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी, 4 राज्यपाल और कंगना रनोट आएंगी*
12.*’जैसे जमीन के नीचे कुछ फट गया…, ‘बेड, खिड़कियां और घर की कई चीजें हिलने लगीं’, दिल्ली-NCR में भूकंप का मंजर लोगों ने किया बयां*
13.*असम: पहली बार गुवाहाटी के बाहर आयोजित होगा विधानसभा सत्र, कोकराझार के बोडोलैंड पहुंचीं विधायकों की बसें*
14.*मैसुरु में एक ही परिवार के 4 लोगों के शव मिले; युवक ने फांसी लगाने से पहले मां,पत्नी और बेटे को जहर दिया*
*INTERNATIONAL*
15.*’हल्के में मत लेना… मैं अपनी सेना यूक्रेन भेजने को तैयार हूं’, ब्रिटिश PM ने खोला रूस के खिलाफ मोर्चा*
—————————
*खरी खरी खबरों का खजाना*