जीवन की अंतिम सांस तक करता रहूंगा पार्टी के लिए कार्य : शेख अली मोहम्मद कुरैशी
झांसी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के महानगर अध्यक्ष नबी बक्स बबलू आजाद के नेतृत्व में बुंदेलखंड महासचिव संगठन मंत्री शेख अली मोहम्मद कुरैशी की यौमे पैदाइश के मौके पर झांसी शहर में जगह-जगह के क काटकर खुशियां मनाई गई इस मौके पर प्रेम नगर क्षेत्र स्थित पुलिया नंबर 9 में महानगर उपाध्यक्ष फहीम मंसूरी के निवास पर आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो महिलाओं और पुरुषों ने बुंदेलखंड अध्यक्ष हाजी सैयद सादिक अली की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों को हार फूल माला पहनकर जहां उनका स्वागत किया गया पार्टी के सभी पदाधिकारी और पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों ने मिलकर बुंदेलखंड महासचिव संगठन मंत्री शेख अली मोहम्मद कुरैशी का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया इस मौके पर साथियों ने केक काटकर अली कुरैशी को मुबारकबाद दी साथ ही कुरैशी ने अपने जन्मदिन के मौके पर यह प्रण लिया की वह अपनी मौत की आखिरी सांस तक एआइ एमआइ एम पार्टी के लिए कार्य करता रहूंगा इस मौके पर बुंदेलखंड जॉन के युवा अध्यक्ष मोहम्मद फुरकान असलम खान बुंदेलखंड मीडिया प्रभारी , जिला अध्यक्ष रईस अहमद खान महासचिव युवा जिला अध्यक्ष शाहरुख खान महानगर सचिव जाहिद खान महानगर संघठन मंत्री मुस्तकीम अली महानगर महासचिव सलीम उद्दीन शाहनवाज भाई हाफिज आबिद डॉ मसनून इलाही अफसर भाई विधानसभा अध्यक्ष नदीम राजा युवा महानगर अध्यक्ष रियाज साकिब आज़ाद नूर भाई आक़िब आज़ाद आशिक भाई के अलावा महानगर के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे अंत मे सभी का आभार महानगर सचिव जाहिद खान ने किया
