नई दिल्ली 15 जून। अमेरिकी गुप्तचर एजेंसी सीआईए की रिपोर्ट में bhp को आतंकी संघठन घोषित किये जाने के बाद बबाल शुरू हो गया है। bhp ने टैग न हटने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेन्द्र जैन ने आज कहा कि 60,000 से अधिक एकल विद्यालय तथा एक हजार से अधिक अन्य सेवा कार्य करते हुए विहिप देश के समग्र विकास के लिए समर्पित है. देश हित व हिन्दू हितों के साथ ये संगठन कभी समझौता नहीं करते. इन सब तत्थ्यों की जानकारी CIA को न हो, यह संभव नहीं है.
इसके बावजूद ये अनर्गल आरोप लगाना किसी निहित स्वार्थ के कारण ही सम्भव है. संभवतः भारत के चर्चों द्वारा लिखे गए पत्र भी इस बृहद षडयंत्र के भाग हैं.
ओसामा बिन लादेन को खड़ा करके जिहादी आतंकवादी की आग में विश्व को झोंकने वाला CIA किस अधिकार से भारत के देश भक्त संगठन पर टिप्पणी कर सकता है.