Headlines

BJP को अपने सबसे लोकप्रिय नेता मोदी का ही अंतिम सहारा?

नई दिल्ली 8 सितंबर बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई है ।बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हमारे पास दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में मौजूद है। हम 2019 के चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतेंगे।

राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक से पहले अमित शाह ने अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए

-राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अंबेडकर इंटरनेशल सेंटर में होगी, जहां पार्टी नेताओं की चहल पहल देखी जा सकती है.

हालांकि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आज प्रवक्ता हरीश बेहोश हो गए जिन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हाल ही में एससी एसटी एक्ट में किए गए बदलाव के बाद अपने हालातों को लेकर मंथन किया जा रहा है एक तरफ जहां केंद्र सरकार में दलित को अपने पाले में खींचने के लिए इस में संशोधन किया है सुपरहिट संशोधन के बाद से चरणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है सवर्णों ने बीते दिनों ही भारत बुलाकर अपनी नाराजगी का इजहार भी किया था ।

आपको बता दें कि इस साल के अंत में मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। बीजेपी के सामने सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि SC ST एक्ट में संशोधन के बाद जिस प्रकार से राजनीतिक बदलाव देखने को मिल रहा है ।

उसने पार्टी के अंदर हलचल पैदा कर दी है यही कारण है कि पार्टी अध्यक्ष को बार-बार यह कहना पड़ रहा है कि हमारे पास दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी मौजूद है ।उनके व्यक्तित्व के सहारे पार्टी 2019 के चुनाव में 2014 का परफॉर्म कराना चाहती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *