➡लखनऊ- BJP नेता अवधेश कुमार के असलहे का लाइसेंस निरस्त, बीबीडी थाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, गन लाइसेंस निरस्त करने पर थाने में जमकर हंगामा, पूर्व जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव भी धरने पर बैठे , असलहे का लाइसेंस निरस्त होने से कार्यकर्ता नाराज.
➡लखनऊ – सहादतगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, कब्जे से चोरी का माल पुलिस ने बरामद किया, इलेक्ट्रॉनिक शॉप में नौकरी करता था शातिर चोर, मालिक को धोखा देकर सामान किया था पार
➡सीतापुर – फांसी के फंदे पर शव लटकने का मामला, दो दिन पहले युवक का खेत में मिला था शव, परिजनों ने युवक की हत्या की जताई थी आशंका, परिजनों ने घर के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन, थाना रेउसा क्षेत्र का मामला.
➡सीतापुर – मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती से दरिंदगी, गांव के ही गांधी पार्क के पास युवक ने की दरिंदगी, लोगों द्वारा शोर मचाने पर युवक हुआ फरार, मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती के भाई ने दी तहरीर, रेउसा थाना क्षेत्र की घटना.
➡कानपुर – पनकी धाम के महंतों ने रंगदारी में केस कराया दर्ज, जान से मारने,1 लाख की रंगदारी मांगने का था आरोप , पनकी निवासी विनोद शुक्ला पर लगाया गया आरोप, पनकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच की शुरू, पनकी क्षेत्र के सुप्रसिद्ध हनुमान मंदिर का मामला.
➡कानपुर – पनकी धाम के महंतों ने रंगदारी में केस कराया दर्ज, जान से मारने,1 लाख की रंगदारी मांगने का था आरोप, पनकी निवासी विनोद शुक्ला पर लगाया गया आरोप, पनकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच की शुरू, पनकी क्षेत्र के सुप्रसिद्ध हनुमान मंदिर का मामला.
➡कानपुर – तीन मकान को चोर ने चार बार बनाया निशाना, एक ही मकान मालिक के थे 3 अलग-अलग मकान , मकान मालिक ने पकड़ा था चोर को पुलिस ने छोड़ा था, छुटने के कुछ दिन बाद चोर ने फिर घर में की चोरी, चौथी बार चोरी कर रहे चोर को मालिक ने रंगे हाथ पकड़ा, मकान मालिक ने चोर को पड़कर पुलिस को सौंप , घाटमपुर कस्बा स्थित हमीरपुर रोड का मामला.
➡कानपुर – संदिग्ध परिस्थितियों में होटल में मिला शव, होटल सन्नी कालपी रोड के कमरे में मिला शव, दो दिन से मृतक गौरव रुका था होटल में, डीसीपी सेंट्रल और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, फ़ज़लगंज थाना अंतर्गत का मामला.
➡कानपुर अपडेट – एंटी करप्शन ने लेखपाल को रिश्वत लेते पकड़ा, लेखपाल को 50 हजार की रिश्वत के साथ पकड़ा, टीम लेखपाल को हनुमंत विहार थाने लेकर पहुंची, सजेती के अमौली गांव से पंकज सविता नाम है लेखपाल
➡उन्नाव – नहर में उतराता मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, ग्रामीणों की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला, कोतवाली पुरवा क्षेत्र के तौरा गांव का मामला
➡सिद्धार्थनगर- नायब तहसीलदार बांसी बिन्देश गुप्ता पर लगे आरोप, शराब पीकर महिला से जबरदस्ती का लगा आरोप, ग्रामीण को आता देख नायब तहसीलदार हुआ फरार, पीड़ित महिला ग्रामीणों के साथ पहुंची SDM कार्यालय, बांसी में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की कर रही मांग, तहसील बांसी के मिठवल कला गांव का है मामला.
➡इटावा- पीआरवी 112 ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, पीआरवी 112 की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल, राहगीरों ने कराया पास के निजी अस्पताल में किया भर्ती, भरथना कस्बा के SAV डिग्री कॉलेज के पास की घटना.
➡कानपुर देहात – रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार पत्रकार की मौत, रोडवेज बस टक्कर मारकर मौके से हुई फरार, सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, रसूलाबाद के बालाजी गेस्ट हाउस बेला रोड की घटना.
➡हरदोई- पोस्टमार्टम हाउस में शवों से जेवर उतारने का मामला , महिला कांस्टेबल ने की थी शिकायत, CMO ने बैठाई थी जांच, जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग का संविदा कर्मचारी बर्खास्त, मृत लोगों की बॉडी से उतार देते थे सोने चांदी के आभूषण, जांच के बाद सीएमओ ने संविदा कर्मी को किया बर्खास्त.
➡महोबा – दिनदहाड़े किसान से बदमाशों ने की टप्पेबाजी, बदमाशों ने 10,400 रुपये की टप्पेबाजी की, बाइक सवार दो बदमाश नगदी लेकर फरार, शहर बाजार में कूलर खरीदने गया था किसान, शहर कोतवाली के पास की घटना .
➡वाराणसी – वाराणसी पुलिस का मानवीय चेहरा, कैंसर पीड़ित बच्चे को बनाया एक दिन का एडीजी, सात साल के बच्चे का पूरा किया सपना, ब्रेन कैंसर से पीड़ित हैं प्रभात रंजन, एडीजी पीयूष मोर्डिया ने बच्चे का बढ़ाया हौसला
➡हमीरपुर – हमीरपुर में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, रॉन्ग साइड से आ रही कार को बचाने के चलते हादसा , ट्रक पलटने से गैस सिलेंडर चारों तरफ बिखरे, सिलेंडरों में विस्फोट होने से बचा, बड़ा हादसा टला, सदर कोतवाली क्षेत्र के बदनपुर में हुआ हादसा.
➡मुजफ्फरनगर – नकली नोट बनाने वाले गैंग पर शिकंजा, दो शातिर आरोपी फुलेन्द्र व सद्दाम अरेस्ट, आरोपियों से 77 हजार पांच सौ रूपये मिले, नोट बनाने के फर्जी दस्तावेज, बाइक बरामद, आरोपी मार्केट में खरीदारी कर खपाते थे नोट, गैंग के दो सदस्य सलीम-मुजम्मिल फरार, SOG और एटीएस की टीम की बड़ी कार्रवाई
➡बागपत – मेरठ – बागपत हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा, कार और रोडवेज बस में हुई जोरदार टक्कर, टक्कर के बाद रोडवेज बस हाईवे पर पलटी, हादसे में करीब 20 लोग हुए गंभीर घायल , सिंघावली अहीर क्षेत्र में डोला के पास की घटना.
➡अमरोहा- सिपाही द्वारा आत्महत्या की बात कहने का वीडियो वायरल, वीडियो बनाकर सिपाही ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, युवती उसके भाइयों पर उत्पीड़न का लगाया आरोप, परिजन और पुलिस कर रही सिपाही की तलाश, अमरोहा के गजरौला क्षेत्र का बताया जा रहा मामला.
➡इटावा- दो दिन पहले अपहृत बच्चे को पुलिस ने किया बरामद, पुलिस ने दो अभियुक्त को भी किया गिरफ्तार, किरायेदार दो अभियुक्त ने बच्चे का किया था अपहरण, अभियुक्त बच्चे को बेचने की कर रहे थे कोशिश, सदर कोतवाली क्षेत्र ने 2 अभियुक्ता को पकड़ा गया .
➡फर्रुखाबाद – स्वास्थ्य विभाग टीबी मरीजों के जीवन से कर रहा खिलवाड़, टीबी मरीज को 3 महीने पुरानी एक्सपायरी दवा दी जा रही, एक्सपायर दवा की मरीज को हुई जानकारी CHC में की शिकायत , मरीज के शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई भी कार्रवाई , सीएचसी, पीएचसी के डॉक्टर मनमानी करने पर उतारू, ब्लॉक राजेपुर क्षेत्र के सीएचसी का मामला.
➡बदायूं – SDM ने बिना मानक के संचालित स्विमिंग पूल पर की छापेमारी, एसडीएम के छापा मारने से पहले ही स्विमिंग पूल संचालक फरार, बिल्सी नगर में तीन स्विमिंग पूल को सील करने के आदेश दिए, बिना मानक के बिल्सी में संचालित हो रहे थे 3 स्विमिंग पूल, बिल्सी नगर के तहसील रोड स्थित मोहल्ला नंबर एक का मामला
➡पीलीभीत- पहली बारिश में ढह गया पालिका का 45 लाख से बना नाला, नाला गिरने से नगर पालिका में भ्रष्टाचार की खुली पोल, बरेली के ठेकेदार विपिन कुमार का नगर पालिका में कब्जा, पीलीभीत नगर पालिका इलाके के डिग्री कॉलेज का मामला.
➡महराजगंज- अंतरराष्ट्रीय सीमा में सेंधमारी करते पकड़ी गई चीनी महिला, भारत-नेपाल से सटे पगडंडियों के रास्ते कर रही थी घुसपैठ, सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने महिला को पकड़ा, पूछताछ में महिला ने चीनी नागरिक होने का किया दावा, सुरक्षा एजेंसियां चीनी महिला से पूछताछ में जुटी, भारत नेपाल सीमा से सटे सोनौली बॉर्डर का मामला.
➡बुलंदशहर- पुलिस ने चांद खान हत्याकांड का किया खुलासा, पूर्व पत्नी, साला समेत तीन हत्यारोपी गिरफ्तार, 1.50 लाख की सुपारी देकर शूटर से कराई थी हत्या, पुलिस ने चांद की पूर्व पत्नी, भाई, 1 शूटर को पकड़ा, मृतक चांद ने कर ली थी दूसरी शादी, दूसरी पत्नी के नाम कर दिया था मकान, प्रॉपर्टी, कोतवाली सिटी क्षेत्र के ढकोली रोड पर मिला था शव.
➡बरेली – सांसद छत्रपाल गंगवार और समर्थक का दिलचस्प संवाद, संसदीय क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बड़ा “कांड” कर दिया, एक शराबी ने आधी रात में सांसद गंगवार को कॉल की, बोला-शराब की भट्टी 10 बजे से पहले बंद हो गई, शराबी ने फोन कर कहा मुझे शराब पीनी थी, सांसद जी बोले- मैं दिल्ली से भिजवाता हूं
➡कौशाम्बी – 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर दी जान, आम के पेड़ में फंदे से लटका मिला शव, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, सरायअकिल के तिल्हापुर मार्ग का मामला
➡जालौन- जिलाधिकारी ने ग्राम ऐरी रमपुरा का किया औचक निरीक्षण, डीएम ने अमृत सरोवर तालाब,निर्माणाधीन राजकीय हाईस्कूल ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,मॉडल शॉप का किया निरीक्षण
➡सोनभद्र- रंजीश को लेकर 12 लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट , चाकू, लाठी डंडे से परिवार के लोगों को पीटने का आरोप, परिवार की चार महिलाओं समेत आठ लोग गंभीर घायल, इलाज न होने की वजह से स्टेट हाईवे पर बैठा परिवार, पुलिस ने घायलों को समझाकर बुझाकर CHC में कराया भर्ती, जुगैल थाना क्षेत्र के घटिहटा गाव में हुई मारपीट .
➡सोनभद्र- कोयला लदी ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी , हादसे में ट्रक चालक की मौत, एक अन्य घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पिपरी क्षेत्र के वन देवी मंदिर के पास की घटना.
➡मथुरा – प्रेम सिंह नामक व्यक्ति की हत्या का मामला, घटना की सीसीटीवी फुटेज आया सामने, गोली लगने के बाद बाइक से गिरा था व्यक्ति, पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल में कराया भर्ती, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किया था मृत घोषित , बाइक सवार बदमाश घटना को अंजाम देकर हुए फरार.
➡मथुरा – श्री कृष्ण जन्मभूमि, शाही ईदगाह का विवाद मामला, एडवोकेट अजय के प्रार्थना पत्र पर आज हुई सुनवाई, प्रार्थना पत्र पर मथुरा सीजेएम कोर्ट ने सुनवाई की, समझौते में शामिल लोगों पर FIR दर्ज कराने की रखी मांग, 1920 से लेकर आज तक विवादित जमीन ASI द्वारा संरक्षित, बिना ASI की अनुमति के कैसे हो गया 1968 का समझौता, समझौते की कैसे हो गई डिक्री, राष्ट्रीय स्मारक को पहुंचाई क्षति, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर कोर्ट को किया गया गुमराह, RTI के जरिए मिली सूचना, ऐतिहासिक साक्ष्यों को बनाया आधार
➡शाहजहांपुर – मकान की छत पर आकाशीय बिजली गिरी, बिजली की चपेट में आने से बच्चे की मौत, राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची, थाना जलालाबाद के गुलरिया गांव की घटना
➡शाहजहांपुर – श्रद्धालुओं से भरा टेंपो पलटा, 11 श्रद्धालु घायल, पांच की हालत गंभीर, सभी घायलों को CHC भेजा, गंगा स्नान करके फर्रुखाबाद से लौट रहे थे श्रद्धालु, जलालाबाद के कटियूली गांव के पास हुआ हादसा
➡दिल्ली – सुनीता केजरीवाल ने एक्स पर किया पोस्ट, 20 जून अरविंद केजरीवाल को बेल मिली-सुनीता, इसके बाद तुरंत ED ने स्टे लगवा लिया-सुनीता, अगले दिन CBI ने आरोपी बना दिया- सुनीता, ‘आज अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट कर लिया’, ‘पूरा तंत्र इस कोशिश में है वो जेल से बाहर ना आए’, ये कानून नहीं है,ये तानाशाही है,इमरजेंसी है-सुनीता
➡दिल्ली – बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले उत्तराखंड सीएम, राज्यसभा में नेता सदन का दायित्व मिलने की बधाई दी, हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के उत्पाद भी भेंट किए, उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी ने शिष्टाचार भेंट की
➡दिल्ली – नेता विपक्ष के रूप में राहुल गांधी को मान्यता, लोकसभा स्पीकर ने आधिकारिक तौर पर मान्यता दी, 9 जून से नेता विपक्ष के रूप में राहुल को मान्यता
