*सर तन से जुदा अब और नहीं।*
*अब राजस्थान में और नहीं ॥*
BJP राजस्थान चुनाव का कैंपेन सॉंग वहाँ लोगो के सिर चढ़ कर बोल रहा है।
झाँसी निवासी रोहन दीक्षित द्वारा गाया ये गीत जिसे कम्पोज भी उन्हींने नें किया ,राजस्थान में भाजपा कार्यकता एवम् भाजपा के स्पोर्टरो के सर चढ़ कर बोल रहा है। कैम्पन सॉंग की लाईनें “सर तन से जुदा अब और नहीं : राजस्थान में और नहीं ” श्रोताओं में भाजपा को वोट देने के लिये प्रेरित कर रही है।
ये भाजपा का कैम्पेन सॉंग राजस्थान की चुनावी रैलियों एवम् रोड शो में जोरों से सुनाई दे रहा है।
धीरे धीरे ये गाना अब राजस्थान सीमा के बाहर अन्य राज्यों में भी सुनाई देने लगा जहाँ विधान सभा के चुनाव है।
ये गीत चुनाव में भाजपा को कितना फायदा पहुंचाएगा ये तो परिणाम आने पर पता चलेगा परंतु सुनने में मधुर एवम् जोश भरने वाला रोहन दीक्षित का ये गीत लोग पसंद बहुत कर रहे है