BSA सहित 4 कर्मचारियों पर सदर थाने पर मुकदमा दर्ज

सिद्धार्थनगर

BSA सहित 4 कर्मचारियों पर सदर थाने पर मुकदमा दर्ज

फर्जी तरीके से स्कूलों को मान्यता दिलाने, नियुक्तियां कर वेतन भुगतान का आदेश व कर्मचारी को संरक्षण देने, उर्दू शिक्षक भर्ती से जुड़ी फ़ाइल गायब करने के हैं आरोप

पुलिस ने मामले में दर्ज किया मुकदमा

बीएसए देवेंद्र कुमार,कनिष्ठ लिपिक मुकुल मिश्र,

लिपिक शिवसागर चौबे, बीईओ कुंवर विक्रम पाण्डेय पर केस दर्ज

क्राइम ब्रांच को सौंपी गई मामले की जांच

एडीजी एसटीएफ को पत्र लिखकर दर्ज की थी शिकायत

एसटीएफ की जांच में पुष्टि के बाद दर्ज किया गया मुकदमा

New Delhi….

आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई-

EC ने गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल, उत्तराखण्ड के गृह सचिवों को चुनाव ड्यूटी से हटाया !!

EC ने DGP बंगाल को भी चुनाव ड्यूटी से हटाया !!

BMC कमिश्नर, DC, AC भी हटाये गये !!

ECI कार्रवाई अपडेट-

सात राज्यों के गृह सचिव हटाने का मामला-

EC सूत्रों के अनुसार- सातों राज्यों के गृह सचिवों के पास CM दफ़्तर में अन्य चार्ज भी था, अतः उनको गृह विभाग से हटाया गया है !!

मिज़ोरम और हिमाचल के GAD सचिव भी हटाये गये हैं !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *