लखनऊ। BSP ने कन्नौज से अकील अहमद पट्टा को लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया। अकील अहमद पट्टा पहले सपा में थे, पार्टी छोड़कर आए थे बसपा में.
कौशाम्बी- पेड़ में व्यक्ति का शव लटका देख मचा हड़कंप,पड़ोसियों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप,कल शाम दोनों पक्षों में हुआ था विवाद,मृतक पर नाबालिग को छेड़ने का था आरोप,मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,मंझनपुर थाना के देवखरपुर गांव का मामला.
मैनपुरी- भू-माफिया दबंग नहीं बनने दे रहे गरीब का मकान,पीड़ित गरीब किसान ने सीएम योगी से लगाई गुहार,पीड़ित के समर्थन में किसान संगठन भी लामबंद,तहसील करहल के गम्भीरा गांव का मामला.
जौनपुर- मैजिक की चपेट में आने से बच्ची की दर्दनाक मौत,पीड़ित परिजनों ने मड़ियाहू कोतवाली में दी तहरीर,पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया,थाना मड़ियाहू क्षेत्र के बाईपास में हुई हादसा.
सुल्तानपुर- सर्राफा व्यवसाई के साथ हुई टप्पेबाजी,दुकान खोलते सर्राफा व्यवसाई का झोला गायब,सोने के जेवर, 2 किलो चांदी लेकर फरार,पीड़ित सर्राफा व्यवसाई ने पुलिस को दी सूचना,कादीपुर के पटेल नगर पुरानी बाजार का मामला.