CAA नोटिफिकेशन पर बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट।DGP मुख्यालय से सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट जारी।डीजीपी प्रशांत कुमार ने अफसरों को अलर्ट किया।सभी जिलों के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश
संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती-DGP।सोशल मीडिया पर भी डीजीपी मुख्यालय से पैनी नजर।पूरे यूपी में पुलिस को फूट पेट्रोलिंग के निर्देश दिए।फुट पेट्रोलिंग,CCTV, ड्रोन कैमरों से निगरानी करें-DGP।इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी-DGP
भड़काऊ,आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई के निर्देश-DGP.
➡दिल्ली- CAA का नोटिफिकेशन जारी हुआ,CAA को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर,केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना,CAA की अधिसूचना जारी हुई,गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया,गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता मिल सकेगी,अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को लाभ होगा,देशभर में सीएए को लागू किया गया,हिंदू,सिख,जैन,पारसी,बौद्ध को नागरिकता मिलेगी,पाकिस्तान,बांग्लादेश के शरणार्थियों को लाभ होगा,3 देशों के गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता
जैन,ईसाई शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी,CAA नोटिफिकेशन के बाद देशभर में सुरक्षा अलर्ट,6 अल्पसंख्यक कम्युनिटी को नागरिकता मिलेगी.
➡दिल्ली- CAA नोटिफिकेशन से जुड़ी बड़ी बातें,6 अल्पसंख्यक कम्युनिटी को नागरिकता मिलेगी,31 दिसंबर 2014 से पहले आए शरणार्थियों को नागरिकता,3 देशों से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों को लाभ होगा,अफगानिस्तान,पाकिस्तान,बांग्लादेश के शरणार्थियों को लाभ,हिन्दू,सिख,ईसाई,पारसी,जैन,बौद्ध शरणार्थियों को नागरिकता,पुनर्वास और नागरिकता की कानूनी बाधाएं दूर होंगी.
➡दिल्ली- CAA की अधिसूचना के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई,दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ी,नॉर्थ-ईस्ट और साउथ-ईस्ट दिल्ली में फ्लैग मार्च,कईं इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया,पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च किया.
➡लखनऊ- CAA नोटिफिकेशन पर बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट,DGP मुख्यालय से सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट जारी,डीजीपी प्रशांत कुमार ने अफसरों को अलर्ट किया,सभी जिलों के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश,संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती-DGP,सोशल मीडिया पर भी डीजीपी मुख्यालय से पैनी नजर,पूरे यूपी में पुलिस को फूट पेट्रोलिंग के निर्देश दिए,फुट पेट्रोलिंग,CCTV, ड्रोन कैमरों से निगरानी करें-डीजीपी,इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी-DGP,भड़काऊ,आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई के निर्देश-DGP.
➡लखनऊ- CAA नोटिफिकेशन पर अखिलेश यादव का ट्वीट,लोग रोजी-रोटी के लिए बाहर जाने पर मजबूर-अखिलेश,’दूसरों के लिए ‘नागरिकता क़ानून लाने से क्या होगा?’,जनता भटकावे की राजनीति का खेल समझ चुकी है-अखिलेश,10 साल में लाखों लोगों ने नागरिकता क्यो छोड़ी-अखिलेश,कल ‘इलेक्टोरल बांड’का हिसाब तो देना ही पड़ेगा-अखिलेश.
➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पहुंचे पुराने लखनऊ,कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहुंचे पुराने लखनऊ,हैदरी फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष के आवास पहुंचे राजभर,प्रदेश अध्यक्ष हैदर रिज़वी के आवास पहुंचे राजभर,सैकड़ों की तादाद में महिलाओं, युवाओं ने लिया स्वागत,क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए राजभर ने किया वादा,ठाकुरगंज के घास मंडी क्षेत्र में पहुंचे ओमप्रकाश राजभर.
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर कार्रवाई, मनरेगा कन्वर्जेंस के कार्यों पर पैनी नजर रखें-केशव, निर्माण कार्यों में अनियमितता मिलने पर कार्रवाई-केशव, सिद्धार्थनगर में तत्कालीन 4 अभियंतों से वसूली के आदेश, अनियमितताओं की IGRS पर हुई थी शिकायत, शिकायत का ग्राम्य विकास आयुक्त ने लिया था संज्ञान, रिटायर्ड जेई दिलीप सिंह 2 लाख की वसूली की जाएगी, रिटायर्ड AE शिव शंकर 1.87 लाख की वसूली के आदेश, रिटायर्ड प्रवीर कुमार गुप्ता से 1.31 लाख की होगी वसूली, रिटायर्ड XEN रउफ अहमद 56250 की वसूली के आदेश.
➡लखनऊ- बाराबंकी में पब्लिक टॉयलेट्स निर्माण में घपले का मामला, IAS मेधा रूपम और IPS अरविंद चतुर्वेदी को HC से राहत, CDO और SP के रूप में तैनाती के दौरान हुआ था घपला, पूर्व ग्राम प्रधान ने दर्ज कराई थी FIR, राज्य सरकार ने CJM बाराबंकी के आदेश को चुनौती दी थी, हाईकोर्ट ने CJM बाराबंकी के आदेश को निरस्त किया, सरकार की तरफ से AAG विनोद शाही ने रखा पक्ष.
➡लखनऊ- लखनऊ में रमजान का चांद नजर आया,पवित्र माह रमजान का चांद आया नजर,देशभर में 12 मार्च को रमजान का पहला रोजा,कल मंगलवार से होगा देश भर में पहला रोजा,रमजान के चांद की पुष्टि का हुआ एलान,मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने किया ऐलान,मुसलमान तराबी की नमाज आज से करेंगे अदा.
➡महराजगंज- जेल में बंद महाठग आरव पटेल की बढ़ी मुश्किलें,28 लाख की ठगी के मामले में आरव पर दर्ज है केस,मां-बाप, चाचा-चाची और भाई समेत कुल 7 पर केस दर्ज,फर्जी स्टॉक स्टेशन नाम की कंपनी बनाकर की थी ठगी,इन्वेस्टर्स को करोड़ों का ट्रांजेक्शन दिखाकर जाल में फंसाया था,इन्वेस्टर्स को 30 प्रतिशत लाभ देने का देता था लाभ,लोगों की तहरीर पर जेल में सजा काट रहा है आरव पटेल,थाने में शिकायतकर्ता ज्ञानेंद्र की तहरीर पर एक बार फिर केस दर्ज.
➡फर्रुखाबाद- संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत,परिजनों ने SP कार्यालय के बाहर शव रखकर लगाया जाम,अज्ञात व्यक्ति बेहोशी की हालत में घर के बाहर गया था छोड़,परिजनों ने कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिलाने का लगाया आरोप,इलाज के दौरान व्यक्ति की हुई मौत,पोस्टमार्टम के बाद भी मुकदमा नहीं हुआ दर्ज,परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया अरोप,सीओ ने दिया आस्वासन मुकदमा दर्ज कर होगी कार्रवाई,कोतवाली फतेहगढ़ के पुलिस लाइन का मामला.
➡सिद्धार्थनगर- भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, अनियंत्रित कार ने बाइक में मारी टक्कर , बाइक सवार 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस, ग्रामीणों की मदद से पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टर ने दोनों को किया मृत घोषित, बांसी कोतवाली क्षेत्र के मलंग बाबा के पास की घटना.
➡कानपुर देहात – खनन के मामले में अधिकारियों का खेल, राजस्व विभाग, पुलिस ने 2 ट्रैक्टर, JCB को पकड़ा, जेसीबी को पकड़कर थाने में किया गया खड़ा, ट्रैक्टर, जेसीबी से खनन माफिया कर रहे थे खनन, तहसील अकवरपुर क्षेत्र के गांव भीखनपुर का मामला.
➡बहराइच – 35 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार, दो अलग अलग थाना क्षेत्रों से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी, सुजौली के चलहवा में 5 लीटर शराब के साथ अभियुक्त अरेस्ट, रूपईडीहा के भारत-नेपाल सीमा से 30 लीटर शराब के पकड़ा, अभियुक्तों को न्यायलय पेश करने के बाद भेजा गया जेल.
➡कन्नौज- एसडीएम के खिलाफ राजस्व कर्मी का आंदोलित, यूपी मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदर्शन, SDM पर सहायक वासिल वाकी नवीस से अभद्रता का आरोप, तिर्वा में तैनात है पीड़ित सहायक विद्याराम, सहायक की जमीन पर जबरन चकरोड निकालने का आरोप, सहायक की बात सुने बिन गिरफ्तार कराने का आरोप, कानूनगो की कार्यशैली पर भी कर्मियों ने उठाए सवाल.
➡मैनपुरी – भू माफिया प्रधान कर रहा है चकरोड पर कब्जा, प्रार्थी के खेतों से जबरन निकाल रहा चकरोड, टीन शेड, और दीवार खड़ी करके किया कब्जा, न्याय की आस में अधिकारियों के लगा रहा चक्कर, पीड़ित ने न्याय न मिलने पर आत्महत्या की कही बात, तहसील कुरावली के ग्राम नगला हरनागर का मामला.
➡शाहजहांपुर- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में 7 शातिर बदमाश गिरफ्तार,भैंस चोरी का गैंग चला रहे थे बदमाश,बदमाशों से 1 कार और पिकअप बरामद,तमंचा,कारतूस और चोरी के उपकरण बरामद,थाना तिलहर पुलिस और SOG ने की कार्रवाई.
➡मैनपुरी – मैनपुरी में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2 लोगों को मौत, 1 युवक गंभीर घायल, अस्पताल में किया भर्ती, सूरज और सुमित की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, थाना बेबर के एनएच 2 का मामला.
➡हापुड़ – जमीनी विवाद में 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, खूनी संघर्ष में जमकर चले लाठी डंडे, विवाद के दौरान हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, एक युवक के गोली लगने से हुआ घायल, पिलखुवा कोतवाली के गांव सिखेड़ा का मामला.
➡देहरादून- धामी कैबिनेट में 10 प्रस्तावों पर लगी मुहर, कौशल विकास प्रोजेक्ट में 630 करोड़ पर मुहर, लखवाड़ योजना में पुनर्स्थापन की नीति में संशोधन, नियोजन विभाग में 31 दिसंबर 2030 तक होगी वैधता, निवेश की सीमा विभिन्न क्षेत्र में अलग-अलग रखी गई, गढ़ी नेगी क्षेत्र को नगर पंचायत बनाने का निर्णय , 100 PHD छात्रों को छात्रवृत्ति देने का फैसला, 5000 प्रतिमाह 3 साल तक मिलेगी छात्रवृत्ति, प्राथमिक शिक्षक भर्ती में बीएड की अनिवार्यता खत्म, हरिद्वार,हर्रावाला में PPP मोड पर बनेगा अस्पताल.
➡दिल्ली- दिल्ली स्पेशल स्टाफ को एक मिली बड़ी कामयाबी,वीजा घोटाले में शामिल गिरोह को पकड़ने में सफलता,गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया,सूरज बाहरी,अश्वनी कुमार, जसविंदर सिंह गिरफ्तार,मनीष शर्मा और जितेंद्र कुमार की भी गिरफ्तारी,गिरोह ने वीजा का वादा करके लोगों से धोखाधड़ी की.
➡दिल्ली- संबोधन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट,मिशन दिव्यास्त्र के लिए DRDO को बधाई-पीएम,पीएम मोदी ने ट्वीट पर वैज्ञानिकों को बधाई दी,मिशन दिव्यास्त्र के लिए DRDO वैज्ञानिकों पर गर्व-PM,DRDO का मिशन दिव्यास्त्र सफल – पीएम मोदी,अग्नि-5 मिसाइल सफलतापूर्वक लॉन्च- पीएम मोदी.
————————————————————————————
——————————————