आखिर डा. काफील गिरफतार कर लिए गए
लखनउ 2 सितम्बरः एसटीएस की टीम ने गोरखपुर मेडिकल कालेज मे हुयी बच्चों की मौत के मामले मे आरोपी डाक्टर काफील को बंदी बना लिया। वो पिछले पन्द्रह दिनांे से फरार चल रहे थे। गौरतलब है कि गोरखपुर के बीआरडी कालेज मे आक्सीजन की कमी के चलते करीब 40 बच्चों मौत हो गयी थी। डा….