सड़क पर चप्पल से पीटे गए मजनूं
मेरठ 9 सितम्बरः मनचलो को सबक सिखाने के लिये पुलिस आगे आयी, तो लडकियों ने भी कसर नहीं छोड़ी। मनचले पकड़े गये। उन्हे बीच सड़क पर ही चप्पल से जमकर धुन दिया। कमिश्नरी चौराहा पर बाइक सवार मनचलो की छात्रओ ने पिटाई कर दी। मौके पर पुलिस पहुंची,तो लड़कियां और उत्साहित हो गयी। बताते है…